24 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय मेले लगेंगे, जिस संबंधी एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू ने रिव्यू बैठक की। एडीसी ने बताया कि जिला गुरदासपुर का पहला सूबा स्तरीय मेला गोल्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुरदासपुर में 24 सितंबर को लगेगा।
जबकि सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज बटाला में 25 को, एसएसएम कॉलेज दीनानगर में 28 को, सरकारी सीसे स्कूल डेरा बाबा नानक में 29 को और सरकारी सीसे स्कूल हरचोवाल में 30 को प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला लगेगा।
एडीसी ने बताया कि रोजगार मेलों वाली संस्थाओं को सैनिटाइज करने के लिए एक्सईएन वाटर सप्लाई व सेनिटेशन गुरदासपुर और इन जगह पर मास्क मुहैया कराने हेतु आईटीआई बटाला प्रिंसिपल परमजीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।
रोजगार मेले वाली जगह पर अलग-अलग ब्लॉक तैयार किए जाएंगे। जहां प्रार्थियों की ब्लॉक वाइज रजिस्ट्रेशन की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉक वाइज टोकन सिस्टम (ए/बी/सी/डी) का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि इंटरव्यू के दौरान प्रार्थियों का एक जगह पर एकत्रित न हों। रोजगार मेले वाली जगह पर एक मेडिकल टीम का प्रबंध किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33OKy0z
No comments:
Post a Comment