
गुरु अमरदास नगर में बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग करने वाले बर्थडे बाॅय व लोहा व्यापारी सुमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त रिवाॅल्वर जब्त कर लाइसेंस रद करने की सिफारिश पुलिस कमिश्नर से की गई। सुमित के दोस्त व शिवसेना नेता सोहित शर्मा को भी केस में आरोपी बनाया गया है। दोनों की सोशल मीडिया पर फायरिंग की वीडियो वायरल हुई थी। थाना-1 में आईपीसी की धारा 188, 336 और असलहा एक्ट के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।

2 माह पहले ही बनवाया था वेपन का लाइसेंस
सोशल मीडिया पर फायरिंग की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें भगत सिंह कॉलोनी में रहते शिवसेना नेता सोहित शर्मा और गुरु अमरदास नगर के रहने वाले सुमित कुमार नजर आ रहे थे। एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा कि जांच में पता चला कि वीडियो सुमित के घर में बनी थी। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एएसआई सतनाम सिंह की शिकायत पर पर्चा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि सुमित को उसके घर से अरेस्ट किया गया है।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि सुमित के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है। करीब दो महीने पहले उसे लाइसेंस मिला था। आरोपी ने माना कि 4 सिंतबर को उसका जन्मदिन था। दोस्त घर आए थे तो शौक-शौक में नए खरीदे रिवाॅल्वर से हवा में फायरिंग की थी। एसएचओ ने कहा कि फरार सोहित शर्मा की तलाश में रेड की जा रही है। सोहित के पास भी लाइसेंसी वेपन है, जिसे रद करने की सिफारिश की जा रही है।
विदेश में रहते रिश्तेदार ने अपलोड कर दी थी वीडियो
सुमित कुमार से जुड़े लोग कहते हैं कि सुमित एक विधायक के बेहद करीबी है। उनके आशीर्वाद से ही लाइसेंस मिला था। चार सिंतबर को सुमित ने घर में बर्थडे पार्टी की थी, जहां उसके खास दोस्त ही आए थे। सुमित ने ही फायरिंग का वीडियो बनवाया था ताकि टौहर दिखा सके। विदेश में रहते एक रिश्तेदार ने उसे सोशल मीडिया पर डाला था। रिश्तेदार को नहीं पता था कि भारत में बिना कारण फायरिंग करना अपराध है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZpCVw6
No comments:
Post a Comment