
पंजाब विधानसभा में विरोध नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि खेती विधेयक के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। अब होशियारपुर से भाजपा सांसद सोम प्रकाश किसान हितैषी हैं तो अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों के साथ खड़े हों।
होशियारपुर में शनिवार पहुंचे आप नेता हरपाल चीमा ने आनाज मंडी में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जब उक्त बिल राज्यसभा में पहुंचेगा तो वहां पर भी आम आदमी पार्टी के तीन मेंबर इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बिल के कारण आने वाले समय में मार्केट पर बड़े कारोबारी परिवारों का राज हो जाएगा।
वह मर्जी से किसानों से फसल की खरीद करेंगे, जिससे किसानों, मजदूरों और आढ़तियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार देश के किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पंजाब और पंजाबियों की परवाह नहीं है।
उनके पास मंत्रियों-विधायकों या फिर विरोधी पार्टी के नेताओं से मिलने का समय तक नहीं है। चीमा ने कहा कि कैप्टन सिर्फ भू-माफिया, शराब माफिया और माइनिंग माफिया को ही टाइम दे रहे है। अकाली दल पर निशाना साधते हुए चीमा ने कहा कि अगर हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा देना ही था तो 6 महीने पहले देकर किसानों के साथ खड़े होते लेकिन अब अकाली दल सिर्फ सियासत ही कर रहा है।
इस मौके पर विधायक सरबजीत कौर माणूके, विधायक मीत हेयर, विधायक जय किशन रौढ़ी, डाॅ. रवजोत सिंह, गुरविंदर पाबला, संदीप सैनी, हरमीत औजला, सतवंत सियान आदि भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33IiU5x
No comments:
Post a Comment