पुलिस ने गश्त के दौरान गाड़ियां चोरी करके बेचने वाले एक व्यक्ति को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर में मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के संबंध में बांसी गेट मौजूद था तो इस दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि सुखचैन सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी मल्लवाल कदीम गाड़ियां चोरी करके बेचता है, जो इस वक्त चोरी की महेंद्रा गाड़ी बिना नंबर लाकर खालसा कालोनी अलीके रोड फिरोजपुर शहर जहां उसने मकान किराए पर लिया है वहां उसकी रिपेयर कर रहा है।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी करके सुखचैन सिंह को चोरी की महिंद्र बलैरो पिकअप्प गाड़ी बिना नंबर समेत काबू करके उसके खिलाफ 379,411 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33jxjVn
No comments:
Post a Comment