स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को छठवें दिन भी जारी रही। लॉकडाउन के कारण कर्मचारी अपने घरों से बाहर नहीं निकले पर अपने घर पर ही बैठ कर लोगों ने विरोध जताया और ऑनलाइन हड़ताल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एक तरफ सरकार एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल को संजीदा नहीं ले रही और दूसरी ओर जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सरकार द्वारा मांग पर अबतक कोई विचार नहीं किये जाने से नाराज कर्मचारियों ने गुरूवार को सरकार से मिले सम्मान को वापस किया गया। जिन एनएचएम कर्मचारियों को कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए विभाग व प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था, उसे उनके द्वारा ये कहते हुए वापस कर दिया गया कि जब इस कोरोना काल में एक रिश्तेदार अपने ही रिश्तेदार दूरी बना रहा, तब हमने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता के साथ दिन रात उनकी देखभाल की। उन्हें उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं दी और परिणाम स्वरूप शासन ने बर्खास्तगी का तोहफा दिया। ऐसे में प्रशस्ति पत्र रखना हमारे स्वाभिमान के खिलाफ है। कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने ब्लॉकों से खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपना-अपना प्रशस्ति पत्र वापस कर दिया गया। इसी के साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यदि शासन के द्वारा उनकी नियमितीकरण की मांग पर जल्द कार्यवाही नही की गई तो एनएचएम कर्मचारी संघ अन्य कर्मचारी संघ के सहयोग से उग्र आंदोलन करने को तत्पर होगा।
संविदाकर्मियों के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
पिछले 6 दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के समर्थन में लगातार सत्ता पक्ष के विधायक सामने आ रहे हैं। जशपुर विधायक विनय भगत ने हड़तालियों का समर्थन करते हुए सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। विधायक ने सीएम भूपेश बघेल से हड़ताली कर्मचारियों की एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को पूरा करने का आग्रह किया है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 7 महीने से कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मी लगातार अपनी सेवाएं देते रहे हैं, इनमें से कई इस दौरान कोरोना की चपेट में आए भी और ठीक होने के बाद भी लगातार ये अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक पूरा भी कर रहे हैं। हड़तालियों के समर्थन में सत्ता पक्ष से विधायक अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव के अलावा बसपा की इंदु बंजारे, भाजपा के सौरभ सिंह, सत्ता पक्ष कि पंडरिया से विधायक ममता चंद्राकर और अभनपुर से विधायक धनेंद्र साहू ने भी सीएम को पत्र लिखकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण का आग्रह किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1A4QL
No comments:
Post a Comment