
फाजिल्का उपमंडल के गांव टाहलीवाला बोदला में एक नशेड़ी ने पहले समझाने गए चचेरे भाई को पीटा फिर अपने 55 वर्षीय चाचा के सिर पर लठी मारकर हत्या कर दी। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त आरोपी इस समय फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरबचन सिंह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था।
जब वह चारा लेकर घर लौट रहा था तो उसने अपने भाई के घर में से चीखों की आवाज सुनी। जब वह अपने भाई के घर पहुंचा तो उसका भतीजे ने शराब के नशे में उसके भाई व भाभी को पीट रहा था। जब उसने अपने भतीजे को समझाने का प्रयास किया तो उसने उसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिसकी बाद में मौत हो गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह शराब पीकर घर में लड़ाई-झगड़ा करने गए अपने भतीजे को समझाने गया था।
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
जांच अधिकारी एसआई सुनील कुमार ने बताया कि उनको अमनदीप सिंह वासी टाहलीवाला बोदला ने बयान दर्ज करवाए थे कि वे तीन भाई-बहन हैं। उसकी छोटी बहन रमनदीप, वह मझला तथा सबसे छोटी बहन ज्योति हैं तथा वे तीनों अविवाहित हैं। उसने बताया कि उसका ताया अमरीक सिंह उर्फ रिंकू शराबी एक झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है तथा अक्सर शराब पीकर अपने परिवार से झगड़ा करता है।
बीती 21 सितंबर को उसे अपनी 12 वर्षीय भतीजी निर्मल कौर का फोन आया कि चाचा जी पापा ने शराब पी रखी है उनको समझाइए। उसने बताया कि उसका पिता ढाणी चाहलां रोड में लड़ाई-झगड़ा कर रहा है तथा वह जल्दी घर आ जाए। सायं 4.30 बजे जब वह ढाणी पर पहुंचा तो अमरीक सिंह उर्फ रिंकू शराबी हालत में अपनी माता सुरजीत कौर की गाली-गालौज कर मारपीट कर रहा था।
जिसको उसने काफी समझाया पर अमरीक सिंह ने हाथ में पकड़ी लाठी से उस पर दो-तीन वार किए जिससे वह नीचे जमीन पर जा गिरा। इतने में खेत से चारा लेकर लौट रहा उसका पिता गुरबचन सिंह चीखों-पुकार सुनकर घर के अंदर पहुंचा तो उसके देखते ही देखते अमरीक सिंह ने लाठी से जोरदार प्रहार कर उसके पिता के सिर पर वार किया। सिर पर गहरा घाव होने से वह अचेत हो जमीन पर जा गिरा।
इस पर वह तुरंत अपने पिता को गाड़ी का प्रबंध करके बठिंडा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल फाजिल्का की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1BRoK
No comments:
Post a Comment