गांव चोहाना में विवाहिता को पीटने के आरोप में टांडा पुलिस ने ससुराल परिवार पर केस दर्ज किया है। रमनप्रीत कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी 9 अक्टूबर 2019 को कर्मजीत सिंह से हुई थी। शादी से पहले मंगनी के बाद कर्मजीत सिंह ने मकान बनाने के लिए उसके पिता बलदेव सिंह से 15 लाख रुपए उधार लिए थे।
शादी के बाद वह गाड़ी की मांग करने लगे। जब उसने मना किया तो वे उसे परेशान करने लगे।
रमनप्रीत कौर ने बताया कि दिसंबर में कर्मजीत स्पेन चला गया और जनवरी 2020 में फोन करने लगा कि उसने गांव में किसी से 3 लाख रुपए उधार लिए हैं। अपने पिता से पैसे लेकर उसको वापस कर दो लेकिन उसके पिता ने और पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कर्मजीत ने फोन करना बंद कर दिया।
रमनप्रीत कौर ने बताया कि यहां उसकी सास रणजीत कौर भी झगड़ा करने लगी और उसे खर्च देना बंद कर दिया। इनसे तंग आकर उसने घर में ही सैलून खोल लिया तो सास ने सैलून तोड़ दिया। जिसकी शिकायत एसएसपी को देने पर उनका राजीनामा करवा दिया गया। उसके बाद 15 अगस्त को सास झगड़ा करके घर से चली गई।
30 अगस्त को उसकी सास रणजीत कौर, मामी सास बलजीत कौर, ससुर बलविंदर सिंह, मासी और देवर बिंदर व उसकी पत्नी उनके घर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे और गले में रस्सी डालने लगे। उसके शोर मचाने पर सरपंच व अन्य लोग आए तो ससुराल वाले भाग गए।
सरपंच ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने रमनप्रीत के बयान पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 452, 498 ए, 427, 323, 148, 149, 506 में केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35NAVC1
No comments:
Post a Comment