फाजिल्का जिले में पिछले 24 घंटों में 10 नए केस आए हैं। जिले में 46 लोग कोरोना से और ठीक हुए हैं। जिले में कोविड से ठीक होने की दर 90.11 प्रतिशत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 2951 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 2535 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और इस समय जिले में एक्टिव मामलों की संख्या केवल 232 है तथा जिले में 46 मौतें हुई हैं। जबकि 138 लोग दूसरे जिले से संबंधित हैं। उक्त
जानकारी देते डीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया है कि फाजिल्का जिले में पंजाब सरकार के मिशन फतेह के अंतर्गत की कोशिशों के नतीजे के तौर पर कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन घट रही है। साथ ही डीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने कहा कि इस सब कुछ को देखते अनदेखी करना हमारे सबके लिए घातक हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताईं सलाह का सख्ती
के साथ पालन करें। सिविल सर्जन डॉ. कुन्दन के. पाल ने कहा कि ठंड के मद्देनजर आने वाला समय कोविड संबंधी बहुत संवेदनशील है। a लोगों को सभी जरूरी सावधानियां रखने और मास्क लाजिमी पहनने, सामाजिक दूरी रखने और बार-बार हाथ धोने की अपील की है। उन्होंने 10 साल तक के बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न निकलने की सलाह दी है। जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7vXbw
No comments:
Post a Comment