
साहनेवाल की सुआ रोड पर एटीएम से पैसे निकलवाने गए फैक्ट्री वर्कर की जेब से बदमाश ने 10 हजार रुपए निकाल लिए। वर्कर ने विरोध किया तो बदमाश के दो साथियों ने ईंटें मारकर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद वह नकदी लेकर फरार हो गए। जख्मी को प्राइवेट अस्तपताल दाखिल कराया गया, जहां उसके सिर में 5 टांके लगे और पांच और चोटें आई हैं।
साहनेवाल पुलिस ने मक्कड़ कॉलोनी के सुधीर झा की शिकायत पर जालंधर के गांव लम्मा के पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि पीड़ित निकल फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसके अनुसार उसे पहली अक्टूबर को फैक्ट्री मालिक ने 10 हजार रुपए दिए थे। उसे छह हजार रुपए और चाहिए थे। इसके चलते वह दोपहर करीब 1 बजे सुआ रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था, लेकिन वहां पहले ही एक युवक मशीन पर पैसे निकाल रहा था।
सुधीर ने पैसे निकालने की कोशिश की, मगर नहीं निकले। उसी युवक ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल जाली कार्ड उसे दे दिया। इसी बीच उसने शिकायतकर्ता की जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। वह मौके से जाने लगा तो पीड़ित ने जेब चेक की तो नकदी गायब थी। उसने युवक को रोक लिया और उसके पैसे देने को कहा। इसी दौरान बाहर खड़े उसके दो साथियों ने वर्कर को पीटना शुरू कर दिया और उसके सिर में ईंटें मारकर जख्मी कर दिया।
पीड़ित बोला- पुलिस ने धक्का मार निकाला
शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट के कारण उसके सिर से काफी खून निकलने लगा। वह थोड़ी देर बाद थाने गया, वहां शिकायत लिखवाने लगा तो उल्टा मुलाजिम ही उसे गलत बोलने लगे। वह बोले- तेरे पर ही पर्चा कर देंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता वहां से चला गया। फिर मोहल्ले के एक प्रधान की ओर से फोन करने पर कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने गांव पैसे भेजने थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HTnir1
No comments:
Post a Comment