
पावरकॉम के इंफोर्समेंट विंग और डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन की टीमों ने शनिवार को जालंधर के अलावा हाेशियारपुर में चेकिंग के दौरान बिजली चोरी के केस पकड़े हैं। विंग ने हाेशियारपुर के गांव ढल्लेवाल में एक डेयरी फार्म हाउस मालिक को 10 लाख रुपए जुर्माना किया है।
इंफोर्समेंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजित शर्मा ने बताया कि होशियारपुर के गांव ढल्लेवाल में टीम ने रेड की। फार्म हाउस मालिक ने घरेलू कनेक्शन पर डेयरी फार्म चला रहा था। डेयरी में 100 पशुओं के लिए दूध निकालने वाली मशीनें लगाई हुई थीं। पनीर व मिठाइयां भी वहीं फार्म हाउस में बनाई जा रही थीं। इसके अलावा खेतों को पानी देने के लिए जो ट्यूबवेल लगाया हुआ था, उसका कनेक्शन भी फार्म हाउस से ही दिया गया था। फार्म हाउस मालिक 25 किलोवाट लोड पास करवाकर 50 किलोवाट इस्तेमाल कर रहा था। रंगे हाथ पकड़े जाने पर फार्म हाउस मालिक को 10 लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर जैनिंदर दानिया ने बताया कि जालंधर सर्कल की पांच डिविजनों मॉडल टाउन, मकसूदां, पठानकोट, कैंट और फगवाड़ा में डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन की टीमों ने 2048 घरों में चेकिंग के दौरान 30 बिजली चोरी के केस पकड़े, जिन्हें 13.96 लाख रुपए जुर्माना किया गया। दानिया ने कहा कि अगर किसी उपभोक्ता के आसपास बिजली चोरी हो रही है तो वे उनके 96461-16301 नंबर पर शिकायत कर सकता है। उपभोक्ता का नाम गुप्त
रखा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37AwJGJ
No comments:
Post a Comment