
पूरे प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम हो रही है, वहीं बठिंडा में अब सैंपलिंग भी कम होने लगी है। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक सेहत विभाग के विभिन्न कोविड सेंटरों से प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा रही थी, जिसमें 100 व इससे अधिक लोग संक्रमित मिल रहे थे।
अब अक्टूबर माह के 20 दिनों में विभिन्न सेहत केंद्रों व फ्लू कार्नर से प्रतिदिन 500 व इससे कम लोगों की ही सैंपलिंग हो रही है। जिसके चलते पॉजिटिव रेट में भी कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि लोग अब सैंपल टेस्ट कराने के लिए फ्लू कार्नर नहीं आ रहे हैं, यह खतरे के संकेत है। मंगलवार को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
सेहत विभाग की से कोरोना सैंपलिंग के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा, एसडीएच रामपुरा फूल, एसडीएच तलवंडी साबो, एसडीएच घुद्दा, सीएचसी गोनियाना, नथाना, बालियांवाली, संगत व भगता करीब 8 सैंपल टेस्टिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। नोडल अफसर कोविड-19 सैंपलिंग डा. नरेश सिंगला की देखरेख में प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्र व सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में मोबाइल टीम द्वारा कोविड सैंपलिंग कैंप लगाया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों में उक्त मोबाइल सैंपलिंग टीम द्वारा कैंप के दौरान 165 आरटीपीसीआर और 2 हजार से अधिक रैपिड टेस्ट किए गए। मोबाइल सैंपलिंग टीम द्वारा बठिंडा नगर निगम, शहर के अंदर स्थित ढाबा, बस स्टैंड, मिनी सचिवालय, सरकारी राजिंदरा कालेज, फारेस्ट विभाग, बिजली दफ्तर, थर्मल प्लांट, आयकर विभाग, सिंचाई विभाग, सीवरेज बोर्ड कार्यालय, पॉलिटेक्निकल कालेज, प्रेम नगर, जनता नगर, बेअंत नगर, एक्स अस्पताल, रिफाईनरी, डीडी मित्तल टावर, गणेशा बस्ती स्थित डिस्पेंसरी, इंजीनियरिंग कालेज, जीएनएम स्कूल, लाल सिंह बस्ती स्थित सेहत केंद्र व अन्य स्थानों पर कैंप लगाया गया।
2 कोरोना संदिग्धों की माैत, 21 नए केस मिले
मंगलवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 136 के करीब पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को कैंट क्षेत्र व एयरफोर्स से 11 मरीजों सहित कुल 21 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सेहत विभाग की ओर से 34 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है।
मानसा जिले में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने
मंगलवार को मानसा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 16 नए मामले सामने आए है, वहीं सेहत विभाग द्वारा मंगलवार को 24 लोगों को तंदरुस्त होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 104 रह गई है। सेहत विभाग की ओर कोरोना चेन को तोड़ने के लिए 359 संदिग्धों के सैंपल लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tdxjla
No comments:
Post a Comment