
(कपिल सेठी)
ट्यूशन पढ़ने के लिए गांव से निकले 12वीं के छात्र विशालदीप की बाइक स्काॅर्पियों से टकराने के बाद गाड़ी में सवार पुलिस की वर्दी पहने 5 लोगों ने उसकी आंखों पर टेप लगाकर उसे अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद उक्त अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की व जिला फाजिल्का के एक गांव में गाड़ी से नीचे फेंककर फरार हो गए। करीब 7 घंटे बाद विशालदीप ने किसी से फोन मांगकर अपनी मां को फोन कर पूरी बात बताई अाैर वह उसे घर ले गए। 2 दिन बाद विशालदीप के पिता महिंद्र सिंह को फोन कर आरोपियों ने 60 लाख रुपए की मांग की व धमकी देते हुए कहा कि अब वह अपने बेटे जहां मर्जी छुपा ले वह अब नहीं बचेगा।
इसके बाद पिता ने थाना तलवंडी भाई पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है। विशालदीप के पिता महिंद्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव लल्ले थाना तलवंडी भाई ने बताया कि फाइनेंस पर कुर्सियां, गद्दे, चारपाइयां, डिनर सेट व पंखे आदि बेचने का काम करता है।
पहला फोन आया तो डर के मारे किसी को नहीं बताया, दोबारा धमकी मिली तो पुलिस को दी सूचना
वह दो बच्चों का पिता है। उसका बेटा विशालदीप रोजाना शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने तलवंडी भाई जाता है। 6 अक्टूबर को भी वह रोजाना की तरह अपनी बाइक पर ट्यूशन के लिए घर से निकला। इस दौरान जब हाइवे रोड लुधियाना-फिरोजपुर पर चढ़ा तो एक बिना नंबर काले रंग की स्कॉर्पियों ने उसके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गया।
गाड़ी में 4-5 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी थी उनमें से एक गाड़ी से उतरकर उसके सिर में कोई चीज दे मारी जिससे वह घायल हो गया उक्त आरोपियों ने उसके मुंह व आंखों पर टेप लगा दी और गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। बेटे के देर रात तक घर न लौटने पर परिजन इधर-उधर तलाश करते रहे मगर उसका कुछ पता नहीं चला। रात 10 बजकर 23 मिनट पर विशालदीप ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन कर बताया कि कुछ व्यक्ति उसे किडनैप कर ले गए थे व रास्ते में मारपीट भी व उसे अब रेलवे ब्रिज के नीचे फेंक गए हैं।
उसने बताया कि वह गांव फतेहगढ़ के नजदीक लाधुका मंडी जिला फाजिल्का में किसी व्यक्ति के घर से फोन लेकर फोन कर रहा है। इसके बाद वह गांव के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में बच्चे को घर ले गए। उक्त आरोपी विशालदीप के गले में पहनी चांदी की चेन व उसका मोबाइल भी छीन ले गए। बेटे को घर लाने के बाद वह चुपचाप घर मेंं बैठ गए।
मोगा में सुपरसाइन शोरूम के मालिक के मर्डर का दे रहे हवाला, ऐसा ही हाल होगा तुम्हारा
2 दिन बाद 8 अक्टूबर को उक्त आरोपियाें ने विशालदीप के पिता को फोन कर कहा कि तेरा बच्चा असीं चुक्कया सी ते राजस्थान तों असी हुण तेरे नाल निबड़ण लई ही आए हां। साड़ा कोई तेरे नाल वैर नहीं सी उसनूं ताहीं छड्डया सी ते हुण सानू 60 लख रुपए चाहिदे है तेरे ताे, जे दे दित्ते ता साडा तेरे नाल कोई वैर नहीं ते जे वैर पा लिया फेर छड्डणा नहीं इहनूं।
दस हुण की करना तूं अगाहं, साडे साहब नूं तेरा भोरा-भोरा बिजनेस पता है। वहीं उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तैनूं हुण तेरे लड़के नालों पैसे ज्यादा प्यारे हो गए हुण असीं छड्णा नहीं उहनूं लुका ले जित्थे मर्जी हुण उहनूं असीं छड्डणा नहीं, जो हाल असीं सुपरमैन मोगा वालेयां दा कीता उह ही हाल असीं तेरा करांगा। साडे चिट्ठे भरे पए आ तेरा इक केस पै जाऊ सानूं कोई चक्कर नहीं हुण वेख तेरा की बणदा। इसके 5 दिन बाद 13 अक्टूबर को फिर उक्त आरोपियों ने फिर फोन कर उसके कहा कि तेरा टाइम थोड़ा है तूं भज्जा ला जित्थे मर्जी, लग जू तैनूं 1-2 दिन च पता। इसके बाद उसने थाना तलवंडी भाई में पूरे घटनाक्रम के बारे में शिकायत दी।
पुलिस ने पांच पर किया केस दर्ज
थाना तलवंडी भाई के सब इंस्पकेक्टर गुरप्रीत हांडा ने बताया कि छात्र के पिता महिंद्र सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस की ओर से 4-5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 170,171, 364ए, 379बी, 387,120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि आरोपियों की ओर से जो सुपरमैन मोगा के बारे में क्लू दिया गया है उस एंगल से भी इस मामले की जांच करेंगें।
मोगा में 14 जुलाई को सुपरसाइन शोरूम के मालिक की हुई थी हत्या
विशालदीप के पिता को अपहरणकर्ताओं ने मोगा में सुपरसाइन शोरूम के मालिक की हत्या का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा ही हाल तुम्हारा करेंगे। बता दें कि 14 जुलाई को मोगा में सुपरसाइन शोरूम के मालिक जतिंदर पिंका की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3miLf9X
No comments:
Post a Comment