
तीन साल पहले तेज बारिश के चलते अंतागढ़-बांसाला मार्ग में बनी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी मरम्मत को लेकर क्षेत्रवासी लगातार मांग करते रहे, लेकिन विभाग उदासीन बना रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को शोक कार्यक्रम में जा रहे परिवार का वाहन पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से हादसे का शिकार हो गया। इसमें 12 लोग घायल हो गए। इसमें 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में लापरवाह विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ गया है।
नारायणपुर के सोमनाथ दर्रो ने बताया हम कुकराझार, फरसगांव, तेंदुभाटा के 12 लोग किराए के वाहन से कोरर में पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच कोरर जाने के पहले मुख्य सड़क से लगभग 5 किमी दूर बांसला में दो बच्चों को उनके नाना अंकालूराम के घर छोडऩे के लिए जा रहे थे।
इसी बीच बांसला पहुंचने के पहले ही वाहन क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते पलट गई। इसमें सुनीता हुर्रा, अनुसुईया शोरी, धनेश्वरी, लक्ष्मी नेताम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनको पुलिस वाहन द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं मुझे शिवलाल जुर्री, मंगल तेता, नीलकुमार सोरी, सपना तेता, रमलीबार्ठ शोरी, कामेश्वरी मंडावी को भी चोट आई है। चालक शैलकुमार साहू ने कहा यह क्षेत्र उसके लिए नया था। मुझे क्षतिग्रस्त पुलिया होने की जानकारी नहीं थी। जिसके चलते यह हादसा हो गया।
इसके पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकीं
पिछले दिनों भी एक कार भी पलटते बची। उसे लोगों ने धक्का लगाकर बाहर निकाला था। ग्रामीणों ने कहा बार-बार मरम्मत की मांग करने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है। अब जल्द पुलिया व सड़क नहीं बनी तो चक्काजाम किया जाएगा।
स्वीकृति मिलने के बाद मरम्मत कराई जाएगी
पीएमजीएसवाई के ईई धनंजय देवांगन ने बताया बासंला जाने वाली सड़क बारिश के कारण कट गई है। यहां पर नई पुलिया और क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद मरम्मत कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34kbbvO
No comments:
Post a Comment