कलेक्टर महादेव कावरे ने मंगलवार को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से टीएल के लंबित प्रकरण के संबंध में एक-एक करके जानकारी ली और निराकृत आवेदनों को विलोपन करवाने के लिए कहा। उन्होंने जनपद सीईओ को अपने-अपने ब्लॉक के नरवा, प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। ताकि जल-संरक्षण संवर्धन के लिए बेहतर कार्य किए जा सके।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत नालों का भी उन्नयन किया जा रहा है। किसानों को अपने खेतों में साग-सब्जी उत्पादन करने के लिए नालों से पानी मिलता है। किसानों को लाभांवित करने के लिए नालों का उन्नयन करना जरूरी है। उन्होंने कृषि अधिकारी से गौठानों में स्व-सहायता समूह के माध्यम से बनाए जा रहा वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारे में जानकारी ली। कृषि अधिकारी ने बताया कि 64 गौठानों के माध्यम से 123 क्विंटल वर्मी खाद तैयार किया गया है। जिनमें से 12 क्विंटल वर्मी खाद का बेचा जा चुका है। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री पोषण अभियान और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका तैयार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषण वाटिका के माध्यम से साग-सब्जी का उत्पादन कर पौष्टिक आहार दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3llwenk
No comments:
Post a Comment