
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ-महासंघ के बिजली कर्मचारियों द्वारा 12 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बस्तर क्षेत्रांतर्गत कार्यपालक निदेशक जगदलपुर को भी मुख्यालय कार्यालय के बाहर आमसभा कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया जाना था, लेकिन बस्तर कलेक्टर द्वारा संगठन को पूरे बस्तर जिला में धारा 144 लागू होने का हवाला देेते हुए आमसभा एवं रैली करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई।
इसके चलते बस्तर क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय के बजाए पूरे बस्तर क्षेत्र के संगठन पदाधिकारियों ने पॉवर कंपनी अध्यक्ष के नाम सभी संभागीय प्रमुखों को ज्ञापन की प्रति सौंपी गई। इसके तहत बस्तर अंतर्गत संभागीय कार्यालय कांकेर, भानुप्रतापपुर, पखांजूर नारायणपुर, कोण्डागांव, जगदलपुर सिटी एवं रूरल, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, सभी संभागीाय प्रमुखों को ज्ञापन सौंपा गया। कांकेर संभागीय कार्यालय में सहायक अभियंत्रता हिलोन धु्रव का ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान विजय नाग, प्रदीप बघेल, मंगलू राम पोया, कमल पटेल, नरेंद्र साहू, हर्शित सूरोजिया, रूपेश सोनी, मनेष नेताम आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knYSEv
No comments:
Post a Comment