फाजिल्का के टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा पकड़ी गई धान से भरी गाड़ियों को 6 दिन बाद समूह किसान यूनियनों की सहमति के बाद छोड़ दिया गया है। मौके पर फाजिल्का के डीएसपी जसवीर सिंह पन्नू व जिला मंडी अधिकारी जगरूप सिंह भी पहुंचे जिनके द्वारा किसान जत्थेबंदियों के साथ बैठक करके छुड़ा दिया गया व उनको वापिस व्यापारी के यहां ले जाने की बात की गई है।
वहीं किसान यूनियनों का कहना है कि पंजाब में यह माल नहीं उतरेगा। इस अवसर पर राकेश कंबोज वासी मंडी लाधुका ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा बैठक में यह फैसला लिया गया था कि बाहरी स्टेट से यह ट्रक आए हैं जोकि गैरकानूनी हैं तथा इनके पास किसी प्रकार की कोई बिलटी नहीं थी जिसके चलते सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ था कि यह ट्रक जहां से आए हैं उनको वहीं पर वापिस भेजा जाएगा। इसके अलावा एक ट्रक परमल का भी आया था जिसको प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जबकि 12 ट्रक 1509 धान के थे।
जिनमें से परमल लेकर आए ट्रक चालक पर पर्चा काटा जाएगा जबकि बाकी ट्रकों को छोड़ दिया जाएगा। राकेश कंबोज ने बताया कि उनकी प्रशासन से मांग है कि उक्त ट्रकों में से जो धान बाहर से आ रहा है चाहे वो परमल है चाहे 1509 है व 1121 है वह पंजाब में न आए तथा उन पर पाबंदी लगाई जाए उनको पंजाब में न आने दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TniWuC
No comments:
Post a Comment