कोरोना से मौतें बढ़ती ही जा रही है। संभाग के सबसे बड़े मेडिकल काॅलेज अस्पताल में 13 घंटे के अंतराल में एक महिला समेत 3 लोगों ने दम तोड़ा दिया। इससे अस्पताल में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 30 हो गई है। यहां से हर एक दो दिन के अंतराल में कोरोना से मौतें हो रही हैं। अभी जो तीन मौतें हुई हैं, उनमें कोरिया जिले के एक वृद्ध की रविवार की रात आईसीयू में 12 बजे मौत हुई। सोमवार को सुबह 11 बजे सरगुजा जिले के 60 वर्षीय वृद्धा ने आइसोलेशन में वार्ड ही दम तोड़ दिया तो इसके कुछ घंटे बाद करीब 2 बजे सूरजपुर जिले के एक वृद्ध की आईसीयू में सांसें थम गईं। एक-एक कर जब तीन शव यहां से बाहर निकला तो इसे देखकर अजीब सा सन्नाटा पसर गया।
अस्पताल में कोरोना से मौत का प्रतिशत 3.36% पहुंचा
मेडिकल काॅलेज में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 30 होने से मौतों की दर अब 3.36 फीसदी हो गया है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में यह दो फीसदी के करीब था। बहरहाल इलाज से मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। सोमवार को यहां से 15 लोग स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
तीनों को बीपी व शुगर के साथ सांस लेने में थी परेशानी
डाॅक्टरों के अनुसार दोनों वृद्ध व महिला को शुगर व बीपी की भी बीमारी थी। कोरोना के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। महिला को जब यहां लाया गया तो उसकी हालत पहले से खराब थी। जांच में उसे कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। हालत गंभीर होने से तीनों मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
दोनों वृद्धों को 2 सितंबर को किया गया था भर्ती
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कोरिया जिले के जनकपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध को 2 सितंबर को मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया था। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को भी 2 सितंबर को और वृद्धा को सोमवार को ही लुंड्रा ब्लाॅक से लाकर भर्ती किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nk5g1b
No comments:
Post a Comment