जिले में रविवार को कुल 136 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 33 बाहरी जिलों से संबंधित हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1325 है। वहीं कोरोना से एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 77 साल की संत नगर की महिला के अलावा डाॅल्फिन होटल वाली गली में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग, मास्टर तारा सिंह नगर में रहने वाले 64 साल के बुजुर्ग, आदमपुर के रहने वाले 56 वर्षीय बुजुर्ग और गुरु नानक नगर के रहने वाला 41 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
सेहत विभाग के अनुसार परिवार के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ काफी कम हो रहा है। ऐसे में सभी को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए।
इन इलाकों से पॉजिटिव मिले... गुलाब देवी रोड, गुरु नानक नगर, आबादपुरा, मास्टर तारा सिंह नगर, बेअंत नगर, गोल्डन नगर, बाबू लाभ सिंह नगर, गोपाल नगर, मदन फ्लोर मिल चौक, जनता कॉलोनी, गोविंद नगर, संतोखपुरा, शास्त्री नगर, आजाद नगर, बस्ती शेख, संगत सिंह नगर, मॉडल टाउन, राजा गार्डन, घई नगर, गाजी गुल्ला, रहीमपुर, शिवपुरी में मरीज मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HOks6u
No comments:
Post a Comment