
जिले में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 15 दिनों बाद 100 के पार हुई है। शनिवार को 129 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिनमें से 24 बाहरी जिलों के रहने वाले हैं। शनिवार तक कुल संक्रमितों की गिनती 15137 तक पहुंच गई है।
जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है। उधर, सेहत विभाग चंडीगढ़ की तरफ से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब हर मौत कोरोना के डेटा में नहीं जुड़ेगी। नोटिफिकेशन में क्लियर लिखा है कि अगर मरीज को कोविड की पुष्टि होती है और मरीज को कोविड के अलावा शुगर, किडनी, हार्ट, बीपी आदि प्राॅब्लम है तो इलाज के दौरान हार्ट फेल्योर या मायोकार्डिटिस होता है तो मौत का कारण कोरोना नहीं गिना जाएगा।
सेहत विभाग चंडीगढ़ ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस का हवाला दिया है कि कोविड-19 में फेफड़ों में इंफेक्शन के साथ निमोनिया की पुुष्टि होने पर इलाज के दौरान मौत होती है तो ही मौत का कारण कोरोनावायरस होगा।
इन इलाकों में मिले मरीज
शनिवार को मांगेके गांव में 10 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बीएसएफ चौक स्थित कार मोटर गेरेज, एनआईटी कैंपस, एयर फोर्स स्टेशन आदमपुर, सेंट्रल टाउन, अर्जुन नगर, डिफेंस कॉलोनी, लाडोवाली रोड, जीटीबी नगर, ग्रीन गार्डन एवेन्यू, हरदेव नगर, सेठ हुक्म चंद कॉलोनी, बस्ती बावा खेल, सीएचसी बड़ा पिंड, संतोषी नगर, विजय नगर, रेल विहार, शक्ति नगर, सत करतार नगर, खिंगरां गेट, अलावलपुर मंडी, कैंट स्थित अस्पताल, फिल्लौर स्टेशन, मलसियां, शाहकोट में राइस मिल, जनता कॉलोनी से कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
रोड एक्सीडेंट और ट्रॉमा के मरीजों के लिए अलग निर्देश
अगर किसी व्यक्ति के साथ सड़क हादसा होता है और अस्पताल में उसे ट्रॉमा में ट्रीटमेंट दिया जाता है, किसी व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है और डॉक्टरों द्वारा कोरोना टेस्ट किया जाता है तो इलाज के दौरान मौत होने पर ऐसा केस कोरोना की सूची में नहीं आएगा। डब्ल्यूएचओ की तरफ से नोटिफिकेशन अप्रैल में ही जारी कर दी गई थी लेकिन सूबा सेहत विभाग की तरफ से इस सबंध में नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी की गई है। डॉक्टरों के मुताबिक जिले के मृतकों में 70 से 80 फीसदी फीसदी मरीज कोमोरबिड थे। इस बात की पुष्टि पहले ही सेहत विभाग के अधिकारी कर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecH1hv
No comments:
Post a Comment