महात्मा गांधी जी के 150वें जन्मदिवस को समर्पित नगर पंचायत अमरगढ़ की तरफ से ईओ रमेश कुमार की देखरेख में 15 दिन के लिए मेरा कूड़ा-मेरी जिम्मेदारी मुहिम का आगाज किया गया। मुहिम की शुरूआत के पहले दिन नगर पंचायत के सफाई सेवकों के साथ मीटिंग कर उनकी ट्रेनिंग लगाई गई। ट्रेनिंग के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने और उनके सम्मान के लिए उन्हें रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ रमेश कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत के सपने के असली पहरेदार यह सफाई सेवक हैं, जो किसी भी आपदा की परवाह किए बिना साल के 365 दिन लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। नगर पंचायत के कर्मचारियों की तरफ से लोगों के घर-घर पहुंच कर घरों के कूड़े को खुद संभालने के लिए उनको जागरूक किया जाएगा।
नगर के लोगों के घरों में लगे पौधों के लिए नगर पंचायत की तरफ से मुफ्त खाद वितरित करने के लिए कैंप भी लगाया जाएगा। इसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों की तरफ से लोगों के घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त खाद वितरित की जाएगी। मौके पर जेई हेमंत, लेखाकार वरिंदर कुमार, सीएफ मनी सिंह, क्लर्क दविंदर कुमार, तरसेम कुमार सिंगला, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3irFB2Y
No comments:
Post a Comment