फाजिल्का जिले में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जिले से संबंधित अब तक कोरोनावायरस से पीड़ित 1987 व्यक्ति महामारी को मात देते हुए सेहतयाबी हासिल कर चुके हैं। डीसी अरविन्द पाल सिंह संधू ने बताया कि जिला फाजिल्का में अब तक 38,499 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से 35,525 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 603 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
जिले के साथ संबंधित 2481 व्यक्ति कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। डीसी ने बताया कि इस समय जिले में कोविड-19 के 454 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 40 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी सावधानियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति द्वारा मास्क लाजिमी पहना जाए और बातचीत समय आपस में सामाजिक दूरी जरूर बनाई जाए और हाथों को बार -बार धोना यकीनी बनाया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3niqaxS
No comments:
Post a Comment