कलेक्टर महादेव कावरे ने बुधवार काे जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करके डाॅक्टर और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में कई कर्मचारियों द्वारा नियमित हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी अनुसार प्रतिदिन अस्पताल आने के उपरांत रजिस्टर पर अपना हस्ताक्षर करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने सफाई कर्मचारी कुमारी रजनी, विजय लक्ष्मी, लाछोराम प्रधान, मनोज कांत, अरविन्द एक्का, राजकुमारी, ललिता एवं सुलेनिमा कुजूर, स्टाफ नर्स राधिका प्रजापति, कुमारी नायसा बायनो, अमृता तिर्की तथा भृत्य पार्वती बाई, वार्ड बाय आनंद राम, एस काउंसलर पीजे बखला, फार्मेसिस्ट सुनीता टोप्पो, एनएलटी रितू दूबे, लेबटेक्निसियन वर्षा यादव, पंचकर्म सहायक बलराम साहू, को उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाए जाने के कारण नोटिस दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3np7tZo
No comments:
Post a Comment