
बहबलकलां में हुई पुलिस फायरिंग के मामले में जांच कर रही एसआईटी द्वारा चार आरोपियों पर पेश किए गए चालान की आज हुई सुनवाई हुई। किसी कारणों के चलते आरोपियों के पेश न होने और कोरोना के चलते न्यायाधीश ने सुनवाई 18 नवंबर तक स्थगित कर दी है।
मामले की जानकारी के अनुसार एसआईटी ने गत माह सुनवाई दौरान मामले के आरोपी एसपी बिक्रमजीत सिंह, एडवोकेट सुहेल सिंह बराड़, पकंज बंसल व गुरदीप सिंह पंधेर पर मामले के साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप में नामजद कर चालान पेश किया था। जिसकी सुनवाई आज फरीदकोट अदालत में होनी थी। इस मामले में आरोपी पंकज बंसल के अन्य मामले में जेल में होने व सुहेल सिंह बराड़ के अन्य मामले में व्यस्तता व बाकी के दो आरोपियों को सम्मन तामील ना हो सकने के कारण चारों आरोपी अदालत में पेश नहीं हो सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mzBO66
No comments:
Post a Comment