जिले में दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, नकली अंग व अन्य सामान न मिलने का मुद्दा भास्कर द्वारा उठाने के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए जिला रेडक्रॉस रोपड़ द्वारा आर्टिफिशियल मेन्यूफेक्चरिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और न्यू इंडिया इंश्योरेंस के सहयोग से दिव्यांगों के लिए शिवालिक पब्लिक स्कूल में असेसमेंट कैंप लगाया।
जहां दिव्यांगों को सामान वितरित करने के लिए फार्म भरवाए गए। इस मौके 31 व्हीलचेयर, 23 ट्राइसाइकिल (सिंपल), 25 ट्राइसाइकिल(मोटराइज), 12 नकली अंग, 6 अंधों के लिए मोबाइल फोन, 26 बैसाखीयां, 9 मानसिक विक्लांगों के लिए एमआर किट्स, 40 कानों की मशीनों के लिए असेस्मेंट की गई। जबकि 25 व्यक्तियों के नाम स्वै रोजगार के लिए भी दर्ज किए गए।
इस कैंप में डीसी रोपड़ सोनाली गिरि ने शिरकत की। उनके साथ इंद्रपाल सहायक कमिशनर रोपड़ उपस्थित थे। जबकि अलिमको की टीम में डॉ. अशोक कुमार साहू, अनिल कुमार, मनोरंजन उजा, सिविल अस्पताल रोपड़ से डॉ. विरदी भी उपस्थित थे।
जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर रोपड़ अमृता बाला, रेडक्रॉस के मेंबर सुरिंदर दर्दी, सकीना ऐरी, किरनप्रीत गिल, गगनदीप सैनी, भारत के लेबर और रोजगार विभाग के अधिकारी संतोख कुमार सिंह, हुकम सिंह द्वारा स्वै रोजगार के लिए 25 व्यक्तियों के नाम भी दर्ज किए गए। इस मौके रेडक्रॉस के सचिव गुरसोहन सिंह तथा स्टाफ वरुण शर्मा, दलजीत कौर तथा वालंटियरों द्वारा कैंप के लिए प्रबंध और अलिमको की टीम को कैंप के लिए सहयोग दिया गया।
बता दें कि दिव्यांगों को सामान वितरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर वर्ष मार्च माह में कैंप लगाकर सामान वितरित किया जाता था लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण प्रशासन ने यह कैंप नहीं लगाया। इस कारण दिव्यांग लोग ट्राइसाइकिल तथा व्हील चेयर लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jAeHGL
No comments:
Post a Comment