
शहर के बीचाें-बीच स्थित मोतीबाग काे 3 करोड़ से रिनोवेट किया गया है। ये शहर का पहला ऐसा गार्डन है, जहां चिल्ड्रन प्ले जोन में दस हजार स्क्वेयर फीट में रबर फ्लोरिंग की गई है। झूला झूलते या खेलते वक्त अगर बच्चे गिर भी जाएंगे ताे उन्हें चाेट नहीं लगेगी। यहां दिव्यांगों के लिए भी खास झूले लगाए गए हैं।
किसी भी उम्र के दिव्यांग व्हीलचेयर के साथ झूले झूल सकते हैं। अब तक शहर के किसी गार्डन में दिव्यांगाें के लिए ऐसा कोई जाेन नहीं था। रिनोवेशन के तहत गार्डन में पाथवे, अट्रैक्टिव लाइटिंग और योग जोन डेवलप किया गया है। मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को इसकी ओपनिंग की जाएगी।
- सिथेंटिक मटेरियल से बनी 15 एमएम की रबर लगाई गई है चिल्ड्रन प्ले जोन के फ्लोर पर, आमतौर पर जिम में की जाती है ऐसी रबर फ्लोरिंग
- गार्डन के चाराें ओर एक किलाेमीटर का पाथवे बनाया गया है, ताकि यहां रायपुरियंस माॅर्निंग और ईवनिंग वाॅक कर सकें।
- गार्डन में ओपन जिम भी बनाई गई है, यहां हर उम्र के लाेग एक्सरसाइज कर सकेंगे।
- अट्रैक्टिव लुक देने के लिए गार्डन के बीचों-बीच फाउंटेन लगाया गया है। ये रोशनी से जगमगाता दिखेगा।
इतिहास: पहले गार्डन की जगह पर बैजनाथ तालाब था। जिसे अंग्रेजों ने अपने अधिकारियों के घूमने-फिरने के लिए 1854 में गार्डन बना दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mhpcRh
No comments:
Post a Comment