
ऊना-होशियारपुर रोड पर गांव चक्क साधू में शुक्रवार देर रात रेत से ओवरलोड टिप्पर को रोककर चालक से मारपीट करने और छोड़ने के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई जगतार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएसपी माइनिंग सुखविंदर सिंह ने आरोपी एएसआई को सस्पेंड करने की पुष्टि की है।
शनिवार को मामला सामने आने के बाद रविवार दोपहर को थाना सदर के एसएचओ तलविंदर सिंह ने टिप्पर के मालिक जतेंदर सिंह उर्फ विक्की को थाने बुलाकर उसकी स्टेटमेंट ली।
डीएसपी माइनिंग सुखविंदर सिंह ने बताया कि जांच के बाद सोमवार को रिपोर्ट एसएसपी ऑफिस सौंपी जाएगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार डीजीपी ऑफिस ने भी इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की है। हालांकि, फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dHsUQT
No comments:
Post a Comment