जिले में कोरोना संक्रमित 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को 5 दिन पहले ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की शाम को हुए युवक के मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 6 पहुंच गई है।
दुलदुला ब्लॉक के मकरीबंधा गांव का 22 वर्षीय पहाड़ी कोरवा युवक की स्थिति खराब होने पर 5 दिनों पहले उसके परिजन उसे उपचार के लिए मकरीबंधा से जिला अस्पताल लेकर आए थे। जिला अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया था। आईसीयू में पहाड़ी कोरवा युवक को भर्ती करने के बाद जब उसका कोविड़-19 का टेस्ट कराया गया तो युवक कोरोना पॉजिटीव पाया गया था। पॉजिटीव पाए जाने के बाद गंभीर स्थिति में युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह युवक के शव को उसके गृह ग्राम भेज दिया गया था। जहां कोरोना गाइडलाइन के अंतर्गत तहसीलदार की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि मृतक युवक पूर्व से सिकलसेल का मरीज था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lkh8OZ
No comments:
Post a Comment