
कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान यूनियनों का रेल रोको आंदोलन रेलवे स्टेशन पर 24वें दिन भी जारी रहा। जबकि टोल प्लाजा सोलखीयां, झल्लीयां कलां के अलावा रिलायंस पेट्रोल पंप व रिलायंस स्टोर बेला रोड भी बंद रहे। रेलवे स्टेशन पर धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन कादियां के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह जसड़ा, परगट सिंह रोलू माजरा, रुपिंदर सिंह रूपा, गुरमेल सिंह बाड़ा, सुरजीत सिंह ढेर, चरन सिंह मुंडियां ने कहा कि मोदी सरकार खेती को प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंपना चाहती है और व्यापारी व कॉर्पोरेट कंपनियां अपनी मर्जी के अनुसार फसलों की खरीद करेंगी जिसके साथ किसान बरबाद हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर बिजली बिल 2020 लागू हो गया तो किसानों को मुफ्त बिजली मिलती है वह बंद हो जाएगी और गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली यूनिट मिलने भी बंद हो जाएंगे इस मौके पर मोहण सिंह धमाणा, गुरमीत सिंह, दलवार सिंह, कुलवंत सिंह माजरी, पुरषोतम सिंह माहलां, कुलविंदर सिंह पंजोला, जगदीश लाल, जसवीर सिंह, जरनैल सिंह घनौला, सुरिंदर सिंह हुसैनपुर, राम सिंह घनौला, दलजीत सिंह संधूआ, भाग सिंह मदान, हरमोहन सिंह भाटिया दिल्ली आदि उपस्थित थे।
टोल प्लाजा सोलखियां व गांव झल्लीयां कलां पर धरना जारी रहा और वाहन बिना टोल टैक्स देकर निकलते रहे। नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जो कानून लेकर आई है उसमें कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं है। इसके चलते किसानों में रोष है और सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही। इस दौरान जैलदार सतविंदर सिंह चैड़ीया, सुरिंदर सिंह मियांपुर, सरपंच सुरजीत सिंह, सरपंच बहिरामपुर सतनाम सिंह, पूर्व सरपंच मियांपुर चरनजीत सिंह, सरपंच मेहर सिंह, सरपंच दिलबर सिंह आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Fszxc
No comments:
Post a Comment