बस्तर संभाग में 6 जिलों में गुरुवार को कुल 257 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें बस्तर जिले में 60, दंतेवाड़ा में 38, कोंडागांव में 65, नारायणपुर में 2, बीजापुर जिले में 25 व कांकेर में 67 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। सभी जिलों में संक्रमण कम होता नजर आ रहा है।
डाॅक्टर और कोरोना की मानिटरिंग करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अफसर का कहना है कि जरा सी लापरवाही होते ही दोबारा से कोरोना का संक्रमण चार गुना ज्यादा तेजी से फैलेगा। डाॅक्टरों का कहना है कि अभी सबसे ज्यादा सावधानी बरतने का समय है और इस समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है।
कोविड हॉस्पिटल के लिए नई टीम तैयार की गई आज से कार्यशैली देखने कंट्रोल रूम में करेगी काम
मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में कोविड-19 कंट्रोल यूनिट में नई टीम का गठन किया गया है। इसमें कोरोना कंट्रोल कक्ष का प्रभारी अधिकारी डॉ. जॉन मसीह को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डॉ. अनुरूप साहू, डॉ. सुनीत पाल, डॉ. एवन ध्रुव और डॉ. अन्नेपु प्रशांत को सदस्य, डॉ. टीसी आडवानी को सदस्य और स्टोर इंचार्ज, जबकि डॉ. दीपक भोजवानी को सदस्य और मुख्य ट्रेनर नियुक्त किया गया है। 10 नवंबर से नई टीम यहां काम करेगी। ऐसे में 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक टीम के सदस्य कोरोना कंट्रोल की कार्यशैली सीखने कोविड यूनिट में सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक काम करेंगे। इसके बाद टीम यहां अपना काम संभालेगी। कोरोना संक्रमणकाल से लेकर अब तक यहां डॉ. नवीन दुल्हानी प्रभारी के तौर पर काम संभाल रहे थे। इस बीच डॉक्टरों के बीच ड्यूटी रोस्टर को लेकर विवाद होने लगा और यह विवाद सार्वजनिक होने के बाद शिकवा-शिकायतों में बदल गया। इसके बाद मेकॉज के डाॅक्टरों ने ही नई टीम को कोविड वार्ड में काम करने का मौका देने का अनुरोध डीन से किया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद ही यहां अभी पूरी टीम को बदलने का काम चल रहा है। मेडिकल कॉलेज के डीन यूएस पैंकरा ने बताया पुरानी टीम को थोड़े दिन आराम दिया जा रहा है। नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आने वाले समय में यहां काम करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Kqptz
No comments:
Post a Comment