
(कपिल सेठी) शनिवार को फिरोजपुर देहाती हलके की विधायक सत्कार कौर गहरी व उनके पति जसमेल सिंह लाडी गहरी के नेतृत्व में कृषि कानूनाें के विरोध में उनके समर्थकों व किसानों ने भाजपा नेता सुखपाल सिंह नन्नू की कोठी का घेराव किया। विधायक समर्थकों व किसानों के साथ ट्रैक्टरों पर सवार होकर सुखपाल सिंह नन्नू की कोठी के समक्ष पहुंचे विधायक गहरी व उनके पति ने करीब 2 घंटे तक कोठी का घेराव किया।
इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पुतला फूंककर कृषि कानून का विरोध जताया। इस दौरान विधायक सत्कार कौर गहरी ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से प्रत्येक वर्ग के लोगों को खत्म करने के लिए अलग-अलग तरह के काले कानून पास कर लोकतंत्र का हनन करती रही है।
केंद्र ने देश की आर्थिक स्थिति खराब की
वहीं धरनास्थल पर पहुंचीं कांग्रेसी विधायक सत्कार कौर गहरी से कृषि कानून के बारे में सवाल पूछा गया तो वह मात्र एमएसपी रेट खत्म हो जाएगा व यह कानून किसान विरोधी है केंद्र सरकार ने अपनी मनमर्जी कर भारत की आर्थिक हालत बद से बदतर कर दी है जिस कारण गरीबी शिखरों पर पहुंच गई है। नौजवान विदेशों की तरफ भाग रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कृषि कानून के बारे में कुछ नहीं बोला।
किसी ने नहीं लगाया मास्क
विधायक व उनके पति सहित अन्य कई कांग्रेसी नेताओं ने कोरोना महामारी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। इनमें से किसी ने भी मास्क का इस्तेमाल नहीं किया व न ही सामाजिक दूरी का पालन किया। ट्रैक्टर पर सवार होकर धरनास्थल पर पहुंचे समर्थकों ने भी मास्क नहीं पहना था। प्रदर्शन करना ठीक है मगर कोरोनाकाल में निमयों की धज्जियां उड़ाना गलत है। इसलिए खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30yZ4ZI
No comments:
Post a Comment