फर्जी ट्रैफिक पुलिस बनकर भारी वाहनों से वसूली करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शहर के ही चांदनी चौक निवासी तफशीर आलम नामक युवक ने अपने एक साथी सत्तार अंसारी के साथ मिलकर रिंग रोड में 25 सितंबर को नया बस स्टैंड के पास एक ट्रक चालक से ओवरलोडिंग के नाम पर दो हजार रुपए का चालान काटा था और उसे फर्जी चालान की कॉपी थमा दी थी। मामले का खुलासा तब हुआ दोनों युवकों के जाने के बाद ठगी के शिकार हुए ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीई-5985 के ड्राइवर रामजीत राम ने चालान की काॅपी को ध्यान से देखा और नकली होने के संदेह पर मणिपुर पुलिस चौकी में शिकायत की। चालान की कॉपी देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चांदनी चौक निवासी तफशीर आलम की पहचान हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को तफशीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सत्तार के साथ वसूली करने की बात स्वीकार कर ली। सत्तार फरार है।
झांसे में लेने के लिए सफेद बाइक से पहुंचे थे दोनों
पुलिस ने बताया कि 25 सितंबर को ड्राइवर रिंग रोड में नया बस स्टैंड के पास ट्रक रोककर टायर चेक कर रहा था। तभी दोनों आरोपी सफेद सुजुकी बाइक में पहुंचे और खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताकर वाहन का पेपर दिखाने कहा। ड्राइवर ने पेपर दिखाया तो इसके बाद युवक केबिन में घुसकर तलाशी लेने लगे। इसके बाद दो हजार रुपए का चालान काटकर एक पर्ची थमा दी और वहां से बाइक लेकर फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lhDWik
No comments:
Post a Comment