
रिश्तेदार की शादी में रौब डालने के लिए हाईकोर्ट का फर्जी जस्टिस बन सिक्योरिटी मांगने के मामले में आरोपी विकास जैन को एक दिन रिमांड के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के लिए कोरोना टेस्ट करवाकर आइसोलेशन में रखा गया है। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही जेल भेजा जाएगा। वहीं, जांच में पता चला कि आरोपी ने पायलट गाड़ी मांगी थी, लेकिन पुलिस के मना करने पर उसने कहा कि सुंदर नगर के कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के 2 जज भी वहां आए हैं। इसके चलते सुरक्षा ज्यादा चाहिए।
आरोपी ने एसएचओ को उसके आने और सिक्योरिटी की बात सीक्रेट रखने को कहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हमेशा लग्जरी लाइफ व्यतीत करना चाहता था। उसके आगे पीछे सुरक्षा कर्मी रहे। इसके चलते उसने रिश्तेदारों पर दबदबा बनाने और अपना सपना पूरा करने के लिए ड्रामा रचा। गौर हो कि विकास जैन ने खुद को हाईकोर्ट का जस्टिस बताकर सिक्योरिटी मांगी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33q2T54
No comments:
Post a Comment