मकसूदां के पास गुरु रविदास नगर में माता रानी मंदिर के नजदीक रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की चेक बुक चोरी हो गई। इसके बाद दो बार में खाते से करीब 6.50 लाख रुपए निकल गए। तीसरी बार आरोपी पैसे निकलवाने की फिराक में था तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रुड़का कलां के रहने वाले जसविंदर सिंह के रूप में हुई है, जोकि पहले कैंट में दीप नगर के पास रहता था।
थाना-1 के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वाटर सप्लाई से रिटायर्ड जगदीश मित्तर ने थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उनके खाते से किसी ने पैसे उनके जाली साइन करके निकाल लिए हैं। वे 42 साल नौकरी के बाद रिटायर हुए और अपनी करीब 72 मरले जमीन पर महामाई का मंदिर बनाकर वहीं रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को वे अपने किसी पहचान वाले के साथ बैंक से पैसे निकलवाने गए तो पता लगा कि खाते से 6.50 लाख रुपए निकल चुके हैं। बैंक मैनेजर से बात की तो उन्होंने थाने का रास्ता दिखा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्टेटमेंट निकलवाई तो पता लगा कि आरोपी ने 12 मई को 2.20 लाख रुपए, 16 मई को 4 लाख रुपए और 26 जून को 40 हजार रुपए निकलवा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो टोपी पहने व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रैप लगा दिया। कुछ दिन पहले जब आरोपी दोबारा पैसे निकलवाने आया तो बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मंदिर में माथा टेकने आता था तो चेकबुक चुरा ली थी। उसने पैसे लौटाने की बात लिखित मेें दे दी लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने पैसे नहीं लौटाए तो उसकी फोन लोकेशन के जरिये उसे दोबारा रुड़का कलां से अरेस्ट कर लिया। एसएचओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पैसे कहां खर्च किए, इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
जुआ खेलते 2 गिरफ्तार, 2 फरार, 90 हजार बरामद
थाना-6 की पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है जबकि दो फरार हो गए। इनसे 90 हजार रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान ऋषि नगर निवासी संजीव उर्फ मन्ना और दीन दयाल उपाध्याय नगर निवासी सुरिंदर कुमार उर्फ देशराज के रूप में हुई है। एसएचओ सुरजीत गिल ने बताया कि सूचना मिली रही थी मसंद चौक के पास घर में जुआ खेला जा रहा है। देर रात रेड की तो दो आरोपियों से 90 हजार रुपए बरामद हुए। मौके से आरोपी विजय कुमार और उसका साथी फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jx2KCG
No comments:
Post a Comment