
सब डिवीजन मलोट के अधीन आते पन्नीवाला फत्ता में दूसरे राज्यों से आता धान रोकने की मुहिम के तहत किसानों ने फाजिल्का जिले में जा रहे धान के 10 ट्रकों व ट्रॉलियों को काबू कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। परंतु सूचना देने के बावजूद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। मार्केट कमेटी की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो गुस्साए किसानों ने अधिकारियों का घेराव कर लिया। घेराव के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर सात को वापस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ही किसानों ने धान से भरा ट्रक रोक लिया था। कई घंटों के बाद पहुंचे डीएसपी मलोट, तहसीलदार मलोट व सचिव मार्केट कमेटी को कार्रवाई करने में टाल मटोल करने के कारण किसानों ने घेर लिया व खरी खोटी सुनाई। किसानों के बढ़ते रोष को देखते आखिर पुलिस ने तीन फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

किसान बोले...सभी ट्रक मालिकों पर होनी चाहिए कार्रवाई, पुलिस ने मिलीभगत कर 7 को छोड़ा
किसान संघर्ष का समर्थन कर रहे मलोट के सांझा मंच के कोआर्डिनेटर सतपाल मोहला सहित किसानों ने इसे किसानों की बड़ी जीत बताया हैं, परंतु उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मिलीभगत से 7 ट्रक छोड़ दिए हैं, किसानों की मांग सभी गाड़ी मालिकों पर कार्रवाई करनी थी। कबरवाला पुलिस ने मार्केट कमेटी मलोट के सचिव गुरप्रीत सिंह सिद्धू की शिकायत पर केजी इंडस्ट्रीज जलालाबाद, शांति ट्रेडिंग कंपनी सुलतानपुर उत्तर प्रदेश व उपदेश कुमार सरह गल्ला उत्तराप्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TeTebF
No comments:
Post a Comment