
नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स का साल 2013-14 से लेकर 2019-20 तक का बकाया जमा करवाने पर ब्याज माफी और पैनलटी में 10 प्रतिशत की छूट की राहत का आज आखिरी दिन है। ऐसे में निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने बाकायदा लेटर जारी करते हुए ये आदेश दिए हैं कि शनिवार को भगवान वाल्मीकि जयंती के चलते सरकारी छुट्टी है, लेकिन शनिवार को प्राॅपर्टी टैक्स में राहत की आखिरी तारीख होने के चलते सिर्फ निगम के चारों जोन में प्राॅपर्टी टैक्स का स्टाफ और सुविधा केंद्र के अधिकारी ऑफिस आएंगे। लोगों से प्रापर्टी टैक्स का बकाया शनिवार दोपहर 3 बजे तक ही लिया जाएगा। इसके बाद जुर्माना लगेगा।
निगम ने 91 हजार डिफाॅल्टरों को भेजे गए एसएमएस
टैक्स ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट हेड विवेक वर्मा ने बताया कि निगम की टैक्स ब्रांच ने 91 हजार प्राॅपर्टी टैक्स के डिफाॅल्टरों को एसएमएस भेजे हैं ताकि वे 31 अक्तूबर तक लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि बकाया टैक्स जमा करवाने पर ब्याज के 18 प्रतिशत माफ किए जाएंगे, जबकि बकाया पर लगी 20 प्रतिशत की पैनलटी को कम करते हुए 10 प्रतिशत किया गया है। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए अब डिफाॅल्टरों के पास आखिरी मौका है।
1 नवंबर से लगेगा 18% ब्याज: विवेक वर्मा ने ये भी स्पष्ट किया कि 1 नवंबर से राहत की योजना खत्म होते ही प्रापर्टी टैक्स के बकाएदारों पर 18 प्रतिशत ब्याज और 20 प्रतिशत पैनलटी फिर से लगनी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 91 हजार डिफाल्टरों से करीब 30 करोड़ रुपए वसूलने बाकी हैं। विवेक वर्मा ने ये भी बताया कि डिफाॅल्टरों को नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जबकि 1 नवंबर के बाद सीलिंग की कार्रवाइयां शुरू करने की तैयारियां की जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TGTqRc
No comments:
Post a Comment