कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड की कमी हो रही थी। बसंतपुर अस्पताल में इस तरह की समस्या बनी हुई है। यह देखते हुए पार्षद सुनीता अशोक फड़नवीस ने पार्षद निधि से पेंड्री स्थित रैन बसेरा को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करा दिया है।
यहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा और सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आइसोलेशन वार्ड का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रदेश में पार्षद निधि से पहली बार किसी पार्षद ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे पार्षदों को भी इससे सीख लेनी की जरूरत है।
24 घंटे डॉक्टर रहेंगे 1 लाख 57 हजार खर्च
पार्षद फड़नवीस ने बताया कि पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में हाल में रैन बसेरा तैयार हुआ है। भवन खाली था। इसलिए पार्षद निधि से लगभग 1 लाख 57 हजार रुपए खर्च कर 30 बेड की व्यवस्था की गई। यहां 15 बेड महिलाओं और 15 बेड पुुरुषों के लिए रखा गया है। डॉक्टरों की टीम यहां 24 घंटे सेवा देगी। यहां ऑक्सीजन से लेकर तमाम चिकित्सा सुविधा यहां मुहैया कराई गई है। जिनकी रिपोर्ट आने में देरी है, उन्हें यहां रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 हॉस्पिटल पेंड्री के परिसर में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, पार्षद व चेयरमैन निगम सदस्य सुनीता फडऩवीस, शारदा तिवारी, वार्ड पार्षद पिंकी साहू, गोमेन्द्र नेताम, जिला नगरीय निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष व मेडिकल कालेज सदस्य अशोक फड़नवीस, अनीस खान आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jH2pMN
No comments:
Post a Comment