
अमरगढ़ थाने में पंजाबी गायक अनमोलप्रीत सिंह और उसकी पत्नी अरुणा राय पर जमींदार से 35 लाख रुपए की ठगी करने का केस दर्ज किया गया है। जमींदार का आरोप है कि गायक व उसकी पत्नी ने उसे म्यूजिक कंपनी खोलकर मोटी कमाई करने का झांसा दिया था। गांव दोलेवाल के जमींदार हरदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि मोहाली की अरुणा राय उसके दोस्त इंद्रजीत सिंह निवासी चौंदा की मुंहबोली बहन है।
अरुणा का पति अनमोलप्रीत सिंह गायक है, जिन्होंने म्यूजिक कंपनी खोलने की सलाह दी। अरुणा राय ने विश्वास दिलाया कि वह जो भी पैसा लगाएंगे उसे दो साल में वापस कर देगी। इसके बाद उन्होंने उस्ताद जी रिकार्ड्स के नाम पर म्यूजिक कंपनी खोल ली। हरदीप ने बताया कि उन्होंने कुछ पैसे अरुणा व उसके पति कई बार में 35 लाख रुपए ले चुके है। अरुणा राय ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि हरदीप सिंह झूठी शिकायतें देकर उन्हें परेशान कर रहा है।
आरोपी ने चेक देकर खाता सीज कराया...हरदीप सिंह ने बताया कि 2 साल बाद उन्होंने उनसे अपने पैसे वापस मांगे। तब उन्हें 35 लाख का एक चेक दे दिया जब वह चेक बैंक में लगाने लगे तो उन्होंने थोड़ा समय मांगा। बाद में आरोपियों ने 35 लाख रुपए का एक और चेक दिया। जब उसने अरुणा से मैसेज के जरिए पैसों के बारे में पूछा तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और उसने पेमेंट सीज करवा दी है और चेक गुम होने की एफआईआर भी दर्ज करवा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35zp34M
No comments:
Post a Comment