
शेरपुर इलाके में चोरों ने रेडीमेड शॉप और क्लीनिक के ताले तोड़ सामान चोरी कर लिया। वहीं, तीसरी दुकान का शटर उखाड़ने पर पड़ोसी उठ गए। इसके चलते चोर वहां से भाग निकले। चोरों ने करीब 35 हजार रुपए का रेडीमेड कपड़ा और तीन हजार की नकदी चोरी की गई है। साहनेवाल पुलिस ने माता भाग कौर नगर के प्रेम की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम ने बताया कि उसकी सुआ रोड पर एचएच गारमेंट्स के नाम से दुकान है। वह शुक्रवार रात को दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात चोरों ने दुकान के ताले तोड़े और दो बोरे कपड़ा चोरी कर लिया। शनिवार सुबह प्रेम दुकान पर आया तो उसे वारदात का पता चला। प्रेम अनुसार उससे थोड़ी दूरी पर एक क्लीनिक के ताले तोड़कर चोरों ने तीन हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली।
शटर उखाड़ा तो पड़ोसी के उठने पर भागे चोर
वहीं, शेरपुर के अप्पू कुमार ने बताया कि उसकी रेडीमेंड गारमेंट शॉप है। वह रात को दुकान बंद करके चला गया। देर रात चोरों ने शटर उखाड़कर दुकान में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन आवाज सुनकर पड़ोसी उठ गए। जब वह घर के बाहर आए तो चोर भाग निकले। इसके चलते उसका बचाव हो गया।
एक ने महीना तो दूसरे ने हफ्ता पहले खोली थी शॉप
अप्पू ने बताया कि उसने एक महीना पहले ही दुकान खोली है और कुध दिन पहले ही माल डाला था। समय रहते पड़ोसियों की आंख न खुलती तो चोर सामान उड़ा लेते। वहीं, प्रेम ने बताया कि उसने हफ्ता पहले ही दुकान खोली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3itFunB
No comments:
Post a Comment