
39 कोविड पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में एक्टिव केसाें की संख्या तीन अंकाें में आ गई। अब केवल 942 मरीज ही ठीक हाेने काे बाकी हैं। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 1550 सैंपल की रिपाेर्ट में से पॉजिटिव केस आने के बाद संक्रमित केसाें की संख्या 11,898 हो गई है। मिशन फतेह के तहत जिले के 112 और मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं। अब तक ठीक हाेने वाले केसाें की संख्या 10,613 हो गई है। 01 और काेविड संक्रमित की मौत होने से मृतकाें की संख्या 343 हो गई है।
पॉजिटिव केस में 22 पटियाला शहर, 03 राजपुरा, समाना 03, ब्लाक भादसों से 02, ब्लाक कौली से 04, ब्लाक कालोमाजरा से 02, ब्लाक दूधनसाधां से 02 और ब्लाक शुतराणा से 01 केस मिला है। डा. मल्होत्रा ने बताया कि जिले में एक कोविड पॉजिटिव मरीज जो गांव रखड़ा ब्लाक कौली का बुज़ुर्ग था। पुराना शुगर और हाइपरटेंशन का मरीज था।
अब तक लिए गए सैंपल में से 1,50,085 निगेटिव
शहर की एकता कालोनी, आनंद नगर बी, रणजीत नगर, प्रताप नगर, प्रोफेसर काॅलोनी, आदर्श नगर, आनंद नगर ए एक्सटेंशन, रेजगारी काॅलोनी, न्यू ग्रेन मार्केट, सुईगरा मोहल्ला, मजीठिया एन्क्लेव, जंड गली, माॅडल टाउन, अंबिका एनक्लेव, संत एन्क्लेव, गुरु नानक नगर के अलावा अलग-अलग गली, माेहल्लाें और काॅलोनियों से आए हैं। राजपुरा के एसबीएस नगर, शहीद भगत सिंह काॅलोनी, समाना की प्रताप काॅलोनी, अग्रसेन काॅलोनी से आए है। जिले में अलग-अलग जगह से सेहत विभाग की टीमों ने 1800 सैंपल लिए थे। अब तक 1,63,283 सैंपल लिए जा चुके हैं। 1,50,085 केस निगेटिव रहे। 900 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
फतेहगढ़ साहिब में 9 केस पाॅजिटिव मिले
जिले में साेमवार काे तीन और कोरोना संक्रमिताें की मौत हाे गई। इससे मृतकों की संख्या 91 हो गई है। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतकों में मंडी गोबिंदगढ़ के प्रेम नगर का 75 वर्षीय बुजुर्ग, आदमपुर की 22 वर्षीय युवती, गांव जटाना नींवा का 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। साेमवार की रिपोर्ट में 9 नए केस पाॅजिटिव आए। इससे पीड़िताें की संख्या 1971 हो गई है। मौजूदा समय में 142 केस एक्टिव हैं। 232 की रिपोर्ट पेंंडिंग है।
सेहत विभाग ने 630 सैंपल लिए। अब तक 1738 लोग ठीक हो चुके हैं। लेवल 1 के 14, लेवल 2 के 23 और लेवल 3 के 9 मरीज हैं। 96 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सिविल सर्जन डाक्टर सुरेन्द्र सिंह ने आज सेहत विभाग की ओर से कोविड जांच को लेकर ब्राह्मण माजरा सरहिन्द के गुरुद्वारा साहिब में लगाए कैंप का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड को खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सभी को नियमों की पालना करनी होगी। उन्होंने अपना टेस्ट कराने के लिए कहा। यहां जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jCLa0a
No comments:
Post a Comment