जिले के गांव बुकन खां निवासी एक व्यक्ति ने शादी के बाद पत्नी की ओर से विदेश जाने की जिद को लेकर अपनी एक एकड़ जमीन बेचकर उसे स्टडी वीजा पर कनाडा भेज दिया। उसके वहां चले जाने के बाद जब पति ने उसे व अपनी बच्ची को वहां लेकर जाने के लिए दस्तावेज भेजने को कहा तो पत्नी ने उसके साथ अपने सभी संबंधों को दरकिनार करते हुए उन्हें वहां ले जाने से इनकार कर दिया।
पति बोला... पत्नी की जिद पर जमीन बेचकर दिया पैसा, फिर भी उसने धोखा दे दिया
पति ने पत्नी को विदेश भेजने के लिए न केवल एक एकड़ जमीन बेचकर 25 लाख रुपए खर्च किए बल्कि उसके वहां चले जाने के बाद भी उसे 15 लाख रुपए भेजे पर पत्नी ने सभी संबंधों से किनारा कर लिया। पत्नी ने पत्नी व ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना कुलगढ़ी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव बुकन खां वाला निवासी गुरविंद्र सिंह पुत्र बालवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी रूपिंद्र कौर पुत्री कुलवंत सिंह निवासी चक हिराज बैरकां से हुई थी। शादी के बाद उनके घर एक लड़की हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी विदेश जाने के लिए मजबूर करने लगी। इसके बाद उसने अपनी एक एकड़ जमीन बेचकर 25 लाख रुपए एकत्रित कर उसे स्टडी वीजा पर वर्ष 2017 में कनाडा भेज दिया।
उसके वहां चले जाने के बाद उसकी फीस सहित अन्य खर्चों के लिए उसे फिर 15 लाख रुपए भेजे। यह सारे पैसे उसने अपने ससुर कुलवंत सिंह को दिए थे ताकि वह रूपिंद्र के विदेश जाने पर खर्च कर सके। विदेश जाने से पहले पत्नी ने आश्वासन दिया था कि वह वहां जाने के कुछ समय बाद अपनी बच्ची व उसे स्पाउस वीजा पर अपने पास कनाडा बुला लेगी।
गुरविंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय बीतने के बाद जब उसने अपनी पत्नी को बच्ची सहित उसे विदेश बुलाने के लिए जरूरी दस्तावेज भेजने को कहा तो पत्नी ने सारे संबंधो को दरकिनार करते हुए उसे साफ इंकार कर दिया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी व ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
इस मामले की जांच कर रहे थाना कुलगढ़ी के एएसआई महिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर उसकी पत्नी रूपिंद्र कौर व उसके ससुर कुलवंत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव चक हराज बैरकां के खिलाफ 406, 420,120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GgRAni
No comments:
Post a Comment