
थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने शनिवार को गोइंदवाल पुल पर हाइटेक नाके के दौरान 2 लोगों से बिना मार्का के 1852 नशीली गोलियां बरामद की हैं। दोनों युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल पर नशीली गोलियां बेचने के लिए तरनतारन से मुंडी मौड़ आ रहे थे। नाके पर पुलिस ने दोनों लोगों को पकड़ लिया और अदालत में पेश किया है।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अदालत से 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। थाना तलवंडी चौधिरयां में तैनात एएसआई हरजिंदर सिंह व सर्बजीत सिंह को सूचना मिली थी तरनतारन की ओर से एक युवक जो नशा बेचने का कारोबार करता है।
आज भी गोइंदवाल मुंडी मोड़ साइड की ओर से मोटरसाइिकल पर आ रहा है। मनप्रीत सिंह और निशान सिंह अलग-अलग मोटरसाइकिल पर नाके से गुजरे। चेकिंग के दौरान मनप्रीत सिंह निवासी भोरुवाल थाना गोइंदवाल से 452 नशीली गोलियां और निशान सिंह निवासी मानोचाहल फिरोजपुर से 1400 नशीली गोलियां बरामद हुई।
नशे के कारोबार के 30% मामलों में 35 साल से ज्यादा की उम्र के लोग संलिप्त
पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक नशीली गोलियों बेचने का धंधा करने वाले अधिकतर युवक ही है जबकि नशीली गोलियों का सेवन भी युवा पीढ़ी ही कर रही है। सूत्रों के मुताबिक नशीली गोलियां बेचने के धंधा करने वालों की उम्र 25 से 30 साल की है। यानि 70 प्रतिशत युवक इस धंधे में शामिल है जबकि 30 प्रतिशत मामलों में 35 साल की उम्र से उपर वाले नशीली दवाओं को बेचने का कारोबार करते है। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
सितंबर महीने में 4507 और 25 अक्टूबर तक 2953 नशीली गोलियों पकड़ीं
जिला पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से 55 दिन में 7460 नशीली गोलियां पकड़कर आरोपियों के जेल में डाला है। फिर भी नशीली गोलियों बेचने का धंधा जारी है।
सितंबर महीने में 4507 और 25 अक्टूबर तक 2953 नशीली गोलियों सहित युवाओं को पकड़कर जेल में डाल चुके हैं। इन मामलों में एक महिला भी शामिल है, जिसे एसटीएफ की टीम ने 1010 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा था।
फगवाड़ा के सीआई स्टाफ ने पलाही से भोगपुर की तरफ गश्त के दौरान एक युवक को 3 हजार (पारवन स्पॉस रिडले) नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया।
12 अक्टूबर को फगवाड़ा की सदर पुलिस ने चक्क हकीम के युवक से 16 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
2 अक्टूबर को तलवंडी चौधरियां पुलिस ने तलवंडी चौधरियां के टी-प्वाइंट पर अमृतसर से आ रहे युवक को 201 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। फत्तूढींगा पुलिस ने अजनाला के युवक को मंुडी मौड़ के पास 150 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।
तलवंडी चौधरियां में सबसे अधिक नशीली गोलियां पकड़ने के मामले
नशीली गोलियां पकड़ने के सबसे अधिक मामले थाना तलवंडी चौधरियां में दर्ज हुए है। पिछले दो महीनो में थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने 3953 नशीली गोलियों सहित युवाओं को पकड़ा है। जो भारी मात्रा में नशीली गोलियां बेचने का कारोबार कर रहे थे। इनमें से अधिकतर युवक अमृतसर और तरनतारन जिले से संबंधित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrg5vd
No comments:
Post a Comment