
जिला शिमला में ठोस अविशिष्ट प्रबंधन के तहत सभी चिह्नित 56 पंचायतों में डोर टू डोर कलेक्शन शुरू कर दिया गया है, जिसमें अब तक 17 लाख 94 हजार 825 रुपए स्वच्छता सेस चार्ज के रूप में एकत्रित किए गए हैं। बुधवार काे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 9 स्थानीय निकाय और नगर निगम शिमला द्वारा भी डोर टू डोर अविशिष्ट पदार्थों को एकत्रित भी किया जा रहा है।
पानी की गुणवत्ता प्रबंधन के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड द्वारा हर महीने सैंपल एकत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन के तहत अब तक पुलिस विभाग ने जिले में 494 चालान किए हैं।
परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, डीएफएससी पूर्ण चंद ठाकुर, एमसी सीएचओ चेतन चाैहान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. केडी शर्मा, योजना अधिकारी टीसीपी राज मोहन सिंह आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RIYyS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment