
कोरोना काल में पहले जिला बार एसोसिएशन चुनाव में ऑनलाइन होने वाली वोटिंग अब हालात सुधरने के बाद 6 नवंबर को पोलिंग बूथ पर ही होगी। इसमें कुल 3 हजार 114 वकील अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे। उनके हाथ में फैसले की वोट रूपी चाबी होने के कारण सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने पर वकीलों की समस्याएं हल कराने को लेकर तमाम लुभावने वायदे कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं मतदाता वकील भी उम्मीद की कसौटी पर उनके दावों को परखकर फैसला करने के मूड में हैं।
मतदाताओं की उम्मीदें
- मतदाता वकील अरसे से अपने लिए और चैंबर्स बनाने की मांग कर रहे हैं। कई चैंबर्स में दो से तीन वकील बैठते हैं। कोरोना काल में उनके लिए खतरा बढ़ा है।
- नया कोर्ट काॅम्प्लेक्स बनने के बाद उसको पुराने काॅम्प्लेक्स से नहीं जोड़ा गया था। लिहाजा नए काॅम्प्लेक्स में आने-जाने में वकीलों व मुवक्किलों के लिए समस्या बनी है।
- लाॅयर्स काॅम्प्लेक्स में आने-जाने के लिए वकीलों व मुवक्किलों की तादाद की तुलना में लिफ्ट कम पड़ती हैं, वकील चाहते हैं कि और लिफ्ट लगाई जाएं।
- सैकड़ों वकील कोर्ट काॅम्प्लेक्स के कैंपस में वकीलों की पार्किंग छोटी होने के कारण आसपास अपनी कारें खड़ी करते हैं। यह समस्या पहल के आधार पर हल कराने की मांग लगातार उठती रही है।
- लाॅयर्स काॅम्प्लेक्स में सुरक्षा प्रबंध दुरुस्त न होने के कारण कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवारों के वायदे
सभी अदालतों के काम सामान्य तरीके से शुरू हो सकें, ये प्रयास रहेगा। ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे वकीलों को भी राहत मिल सके। -गुरकिरपाल सिंह गिल
हर वकील को दो लाख रुपये लोन बिना ब्याज मिले, बार कौंसिल से मिलकर ये सुनिश्चित कराना ही प्राथमिकता है। -हरजोत सिंह हरीके
वाइस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवारों के वायदे
सीनियर्स व यंग लाॅयर्स को कोर्ट में उचित सम्मान दिलाएंगे। बार व बैंच में बेहतर रिश्ते बनाने के अलावा वकीलों की समस्याएं हल कराएंगे।-रजनीश महाजन
अदालतें जल्द से जल्द सामान्य तरीके से खुल सके और वकीलों की प्रेक्टिस भी पहले की तरह हो सके, यही पहली कोशिश होगी। -करन वर्मा
कोरोना का खतरा अभी नहीं टला, लिहाजा जल्द से जल्द सभी वकीलों को अलग चैंबर मिल सके, यही पहला प्रयास रहेगा। इसके बाद वकीलों की अलग व बड़ी वाहन पार्किंग बनवाने की कोशिश रहेगी।
-परविंदर सिंह
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oKZMNE
No comments:
Post a Comment