
शहर की सबसे पुरानी जोन ए मल्टीस्टोरी पार्किंग की हालत खस्ता हो चुकी है। इसके बावजूद निगम ने बोली के दौरान रिजर्व प्राइज 34 लाख बढ़ा दिया। इस कारण इस बार हुई ऑनलाइन बोली में सिर्फ एक ही व्यक्ति आया था। इस कारण इस पार्किंग की बोली नहीं हो सकी। बता दें कि शहर में 6 पार्किंग साइटों की ऑनलाइन बोली करवाई गई। इसमें से सिर्फ सराभा नगर आई ब्लॉक की पार्किंग के लिए 4 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाई गई। इसकी बोली चार लाख से शुरू होनी है।
जबकि बाकी 5 पार्किंग साइटों की बोली के टेंडर दोबारा डाले जाएंगे। इसमें जोन ए मल्टीस्टोरी पार्किंग माता रानी चौक, फिरोजगांधी मार्केट, भदौड़ हाउस, बीआरएस नगर, मॉडल टाउन एक्सटेंशन की पार्किंग शामिल हैं। इन छह पार्किंग साइट्स में एक ही छह मंजिला पार्किंग साइट है। बाकी पांचों ओपन हैं। इस बार सिर्फ माता रानी चौक जोन ए मल्टीस्टोरी की पार्किंग की बोली 96 लाख 60 हजार रखी गई है। जबकि पिछले ठेकेदार ने इसकी पार्किंग 62 लाख 62 हजार 711 की बोली लगाकर ली थी, जोकि 36 लाख की बोली से शुरू हुई थी। इस मल्टीस्टोरी पार्किंग की मेंटेनस नहीं की गई। इसकी जिम्मेदारी निगम की बनती थी। इससे पहले भी निगम इस पर चार साल पहले 27.70 लाख रुपए के करीब मेंटेनस पर लगा चुका है।

नई शर्त जोड़ी: अब ठेकेदार को ही करना होगा रखरखाव
जानकारी के मुताबिक इस बार जहां सीधा 34 लाख अधिक बोली बढ़ाकर इस पार्किंग की बोली 96.60 लाख कर दी है। वहीं, इस पर कंडीशन भी रखा दी है कि इस पार्किंग का ठेका लेने वाली ठेकेदार ही इसके रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा और बिजली बिल भी वही भरेगा।
इस शर्त के चलते भी पार्किंग की बोली में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उधर, माता रानी मल्टीस्टोरी पार्किंग के अलावा किसी भी पार्किंग साइट की बोली नहीं बढ़ाई गई है। जितनी बोली में पिछली बार ठेका हुआ था, वहीं से बोली शुरू की जा रही है। फिरोजगांधी मार्केट की बोली 80 लाख 10 हजार, भदौड़ हाउस की 27 लाख 50 हजार, बीआरएस नगर 18 लाख 50 हजार, मॉडल टाउन एक्सटेंशन की 28 लाख 30 हजार शुरुआती बोली रखी गई है। सराभा नगर आई ब्लॉक की बोली भी लगाई जाएगी।
इन्हें मिल रहा था सबसे ज्यादा फायदा मल्टीस्टोरी पार्किंग से चौड़ा बाजार, घंटाघर चौक के आसपास मार्केट को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा रिहायशी एरिया में रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलता है। जैसे कि प्रताप बाजार, दरेसी मैदान, छावनी मोहल्ला और हिंदी बाजार के आसपास रिहायशी एरिया में गलियां बहुत तंग है। ऐसे में यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोग अपने चौपहिया वाहन पार्क मल्टीस्टोरी पार्किंग में खड़ी करते हैं।
पार्किंग का रिजर्व प्राइज हमने नहीं बढ़ाए जहां बात माता रानी चौक जोन ए मल्टीस्टोरी पार्किंग की मेंटनेंस की है। इसका समय-समय पर रखरखाव करवाया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक मेंटेनेंस की करवाई जाएगी। बाकी अधिकारियों से बात कर फैसला लिया जाएगा। -नीरज जैन, निगम सेक्रेटरी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TsneB0
No comments:
Post a Comment