
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी की रायकोट दौरे पर कांग्रेस को झटका लगा। गांव बस्सियां से 6 कांग्रेसी परिवारों ने कांग्रेस पार्टी से निराश हो कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का ऐलान किया। इस माैके पर शिरोमणि अकाली दल के हलका रायकोट इंचार्ज बलविन्दर सिंह संधू ने यूथ अकाली दल के सीनियर नेता अजय गिल, हैपी बस्सियां, गुरदीप सिंह, जत्थेदार सतपाल सिंह झोरडा प्रधान सर्कल बस्सियां, पूर्व समिति मेंबर राजू रावल, पूर्व पंच बलविन्दर सिंह बस्सियां और पूर्व पंच लाल सिंह की प्रेरणा सदका कांग्रेस पार्टी से निराश होकर आए परिवारों को सिरोपा देकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल किया।
हलका इंचार्ज बलविंदर सिंह संधू ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए परिवारों को पार्टी में बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर गुरदेव सिंह, सुखदीप कौर, हरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, कुलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, दलजीत सिंह, मनजीत कौर, संदीप कौर, नवदीप कौर, मेजर सिंह, मनजीत कौर, रेनू, मनी सिंह, सुखविन्दर सिंह, बलजीत कौर, रमनदीप कौर, अरशदीप सिंह, गुरदेव कौर, दिलजीत सिंह, चरनजीत सिंह मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dacgcF
No comments:
Post a Comment