थाना खुईयांसरवर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राजस्थान की ओर से ट्राला-घोड़ा में नमक की नीचे 6 क्विंटल पोस्त और 65 हजार नशीली गोलियां छुपाकर ला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसने यह नशीली खेप राजस्थान से लाकर श्रीमुक्तसर साहिब में सप्लाई करनी थी। पुलिस ने ट्राला व नशीले पदार्थों को कब्जे कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार चौकी कल्लरखेड़ा के इंचार्ज बलवीर सिंह व चौकी पट्टी सदीक चौकी इंचार्ज प्रगट सिंह द्वारा संयुक्त तौर पर गांव कल्लरखेड़ा के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान राजस्थान की ओर से एक ट्राला (पीबी 05 क्यू 8703) आता दिखाई दिया। नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने शक के आधार पर ट्राले को रोका और उसमें नशीला पदार्थ होने का शक होने पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
सूचना मिलने पर डीएसपी राहुल भारद्वाज व थाना खुइयां सरवर के एसएचओ रमन कुमार मौके पर पहुंचे और ट्राले की तालाशी ली तो ट्राले में नमक लदा हुआ था। जिसके नीचे से 24 कट्टों में भरा 6 क्विंटल चूरापोस्त और तीन कट्टों (बोरियों) में भरी 65 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई।
पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्मजीत उर्फ कम्मा निवासी गांव वकीलांवाला, थाना सदर जीरा, जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी रमन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि यह पोस्त व नशीली गोलियां जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव कटोरा निवासी जसबीर सिंह उर्फ निक्का को सप्लाई करनी थी, जो आगे सप्लाई करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lamQmw
No comments:
Post a Comment