
खेती बचाओ यात्रा के दूसरे दिन यानी सोमवार काे समाना की अनाज मंडी में पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से लेकर प्रधानमंत्री, कारोबारी अंबानी, अडानी पर निशाना साधा। राहुल ने पीएम नरिंदर मोदी से पूछा कि क्या 125 करोड़ के इस देश में अंबानी अडानी जैसे कुछ ही परिवार रहते हैं जिन्हें करोड़ो लोगों को बर्वाद कर उन्हें फायदा पहुंचाना चाहते हैं। कांग्रेस सरकार यह नहीं होने देगी। सवाल किया कि पीएम बताएं कि उनके छह साल के शासन में उन्होंने किसान, व्यापारी व गरीब के लिए क्या किया।
केवल अपने दोस्तों की मदद की और गरीबों को दर्द दिया। रैली को संबोधित करते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा जताया कि कृषि बिल को किसी भी कीमत पर लागू नहीं करेंगे। इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास करना पड़े या उच्च अदालत में जाना पड़े परन्तु राज्य के किसान, आढ़ती, खेत मजदूर अन्य व्यापारी को उजड़ने नहीं देंगे। यहां सरदार लाल सिंह, सुनील जाखड़, काका राजिंदर सिंह ने संबोधित किया। रैली में विधायक मदन लाल जलालपुर, हरदयाल कंबोज, निर्मल सिंह शुतराणा, अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला, हरियाणा से राज्यसभा सासंद दपिंद्र हुडा शामिल हुए।
नये कानून से एमएसपी, एफसीआई व्यवस्था और मंडियों को खत्म कर देंगे
कोविड सम्बन्धी प्रधानमंत्री के झूठ की कड़ी निंदा करते हुए राहुल गांधी ने लोगों को याद कराया कि मोदी ने दावा किया था कि महामारी के विरुद्ध जंग 22 दिनों में जीत ली जायेगी। उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा हुआ है? अगर ऐसा है, तो फिर लोग मास्क क्यों पहन रहे हैं? राहुल गांधी ने किसानों को सावधान किया कि केंद्र के नये कानून एमएसपी, एफसीआई व्यवस्था और मंडियों को ख़त्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह अगले 2-3 सालों में नहीं हो सकता, यह मोदी की आखिरी बाज़ी है जिसके साथ वह सिर्फ अपने कॉर्पोरेट मित्रों को प्रफुल्लित कर रहे हैं। किसानों को चौकन्ना करते हुए कहा कि नये खेती कानूनी के साथ खरीद प्रक्रिया में आई रुकावट पूरी लड़ी को तोड़ देगी। उन्होंने आगे कहा कि किसान इन कॉर्पोरेट के गुलाम बन जाएंगे।
25 मिनट के भाषण में राहुल ने श्रीगुरुनानक देव को किया याद
राहुल गांधी ने करीब 25 मिनट के भाषण में गुरुनानक देव जी के उपदेश को याद किया। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत हो, पर एक दिन जीत सच्चाई की होगी। बेशक केंद्र सरकार कुछ भी करे, पर किसानों की आवाज बुलंद हाेगी। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि दुनिया की किसी भी ताकत को कृषि बिल लागू नहीं होने देंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
पंजाब के शेर किसान बिल पर क्यों नहीं दहाड़ रहे
राहुल गांधी ने लोगों को सम्मुख होते हुए कहा कि आप चुप क्यों हो? हरियाणा चुप क्यों है? पंजाब के शेर दहाड़ क्यों नहीं रहे? उन्होंने लोगों को केंद्र सरकार के ज़ुल्मों के खि़लाफ़ उठने की अपील करते हुए कहा कि वह उनके हर कदम के साथ डट कर चलेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि यदि मोदी को किसानों और गरीबों की ताकत का एहसास नहीं है तो हम मिलकर उनको अपनी शक्ति का एहसास करावांगे। उन्होंने ऐलान किया कि वह केंद्र की भाजपा सरकार से नहीं डरते। उन्होंने मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से कॉर्पोरेट घरानों की मदद से मीडिया पर कंट्रोल किया हुआ है और असहमति के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज़ को दबाया जा रहा है। कहा कि केंद्र इनसेंटिव के नाम पर अपने काॅरपोरेट दोस्तों का बिल माफ कर रहे हैं।
रैली की झलकियां
- रैली में सांसद परनीत कौर व नवजोत सिंह सिद्दू नहीं पहुंचे।
- मंच का संचालन मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने किया
- मंच पर राहुल गांधी ज्यादातर मोबाइल पर ही व्यस्त रहे।
- फतेहगढ़ छन्ना से ट्रैक्टर रैली की जगह कार से ही राहुल व सीएम रैली स्थल पर पहुंचे।
- राहुल गांधी दूसरी बार हल्का समाना में पहुंचे। इससे पहले कुछ साल पहले ग्रामीण मेले की झलक पाने को नमादा के मेले में पहुंचे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iyfOGs
No comments:
Post a Comment