
तरनतारन के गांव भीखीविंड में शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को तीन जिलों के 50 से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों ने लुधियाना के 9 इलाकों में रेड की। यहां घरों और गलियों की चेकिंग की गई। यही नहीं पुलिस ने 13 अलग-अलग लोकेशन्स के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चेक किया है। जिससे साफ जाहिर है कि हत्यारों का कोई न कोई लिंक लुधियाना से जरूर है।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तरनतारन, बठिंडा और मोहाली की पुलिस पांच से छह गाड़ियां लेकर लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में पहुंचे। पहले तो पुलिस की वर्दी में थे, लेकिन फिर उन्होंने गाड़ियों में कपड़े बदले और इलाके की सर्च करने लगे। हर गली और घर के अंदर जाकर सर्च की। इसके अलावा कुछ राशन की दुकानों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फिर उन्होंने भट्टियां और बहादुरके रोड पर भी सर्च की। जिसके बाद लुधियाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। बाहर से आई टीमों के मुलाजिमों ने कई सीसीटीवी फुटेज अपने अधिकारियों को भेजी और उनसे लोगों को वेरीफाई किया। पुलिस की कार्रवाई शाम 8 बजे तक चली।
आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और पल्सर को कर रहे ट्रैक
सूत्रों के मुताबिक कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या के दिन व समय इलाके के टावर से पुलिस ने काॅल डंप उठाया था। जिसमें से दो नंबर शक्की मिले थे। उन्हीं नंबरों को ट्रेस करती हुई पुलिस की टीमें लुधियाना पहुंची। जिसे टीम के साथ आया एक्सपर्ट गाड़ी में लैपटाप के जरिए चैक कर रहा था और अपडेट देता रहा। वहीं, पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज को भी जुटाया, वैसा बाइक लुधियाना में देखा गया। लिहाजा पुलिस ने कई मकैनिकों की दुकानों पर भी बाइक की तस्वीरें दिखाई।
जहां मिला था टारगेट किलिंग का एक आरोपी, उसी जगह रेड
इसके अलावा पुलिस द्वारा उस रूट पर भी चैकिंग की गई, जहां से पुलिस द्वारा टारगेट किलिंग के एक आरोपी गांव चूहड़वाल निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रमन कनेडियन का घर है। उस रास्ते के कई घरों को भी चैक किया। हालांकि हाथ कुछ नहीं लगा और वो वहां से निकल आए।
ये था मामला
16 अक्टूबर की सुबह कामरेड बलविंदर सिंह के घर के बाहर दो बाइक सवार शख्स आए। जिनमें से एक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद फरार हो गए। बलविंदर सिंह ने आतंकवाद के दौर में कई आतंकियों को मारा था, जिसके बदले में उन्हें शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया था।
इनपुट के आधार पर हत्यारोपियों की तलाश में जुटाए जा रहे फैक्ट्स
आरोपियों की तलाश में टीमें काम कर रही हैं और सभी जगह रेड्स चल रही है। इसके अलावा कुछ राशन की दुकानों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। अभी फैक्ट्स जुटाए जा रहे हैं।
-ध्रुमन निंबले, एसएसपी तरनतारन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jsebe7
No comments:
Post a Comment