ग्राम सोनक्यारी में जनजातीय सुरक्षा मंच ने एक नए आंदोलन का आगाज किया है। लोग इसे बीजेपी के आदिवासी नेताओं द्वारा कांग्रेस सरकार के घेरने के प्रयास के रूप में देख रहे है।
पहाड़ी कोरवा युवती के साथ अनाचार और तथाकथित हत्या और गुतकिया के एक युवक की हत्या और हत्या कि आरोपियों के नाम में कांग्रेस नेता का नाम काे लेकर भाजपा कांग्रेस काे घेरने में जुट गई है। पूर्व मंत्री गणेश राम ने कहा कि जशपुर बस्तर नहीं है और जब जशपुर खड़ा होता है तो वह तब तक नहीं बैठता है जब तक फैसला नहीं हो जाता।
जनजाति सुरक्षा मंच के संरक्षक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि पंडरसिल्ली में कोरवा युवती की हत्या मिशनरियों ने करवाई है। उन्होंने बार-बार यह बात कही कि हत्या के लिए जिम्मेदार मिशनरी हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन से कहा कि भारत सरकार द्वारा जो आचरण संहिता बनाया गया है उसके अनुरूप कार्य करें और जो सही है उसमें न्याय दें। जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा की जनजातियों को आसान व निरीह ना समझो। आज यह आवाज सिर्फ गांव से उठ रही है अगर सुनाई नहीं देगी तो हम नजदीक से जाकर कान में भी सुनाएंगे। उन्होंने जनजातियों के विरुद्ध हुए अपराध के विरुद्ध हर एक मामले में एफआईआर कर गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच के संरक्षक राजू गुप्ता ने भी पंडरसिल्ली की कोरवा युवती के साथ हुए अत्याचार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की कोरवा युवती और जनजाति समाज के साथ अन्याय करना बन्द करना चाहिए। वहीं सभा को रामप्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया और कहा जनजाति सुरक्षा मंच 15 वर्षों से जनजाति समाज के लिए संघर्ष करता आ रहा है। सभा को जनजाति सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष चन्द्रदेव यादव आदि ने संबोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35TobIk
No comments:
Post a Comment