
कारोबारियों ने अपनी संस्था फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन (फीको) की स्थापना के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मौके पर जनता नगर के जैमल रोड स्थित संस्था के मुख्यालय में सादा समागम रखा गया। यह समागम दैनिक भास्कर की ‘अभी मास्क ही वैक्सीन है’ थीम के साथ मनाया गया।
इस दौरान फीको के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह कुलार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव में मास्क 98 फीसदी सक्षम है। ऐसे में हमें मास्क पहनना नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करके हम खुद को और दूसरों को भी बचा सकते हैं। इस दौरान कारोबारियों मास्क भी वितरित किए।
वहीं, कुलार ने फीको के बारे में बताया कि कभी महज 13 दोस्तों ने मिलकर यह संस्था शुरू की थी। अब इसका 2100 से ज्यादा सदस्यों वाला परिवार है। इस मौके पर एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर आरके परमार और कुंदन लाल विशिष्ट अतिथि थे। संस्था के प्रधान फीको ने वार्षिक रिपोर्ट साझा कर उस पर चर्चा करते हुए अगले साल की योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्योगों को आत्मनिर्भर भारत के विकास की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने एमएसएमई की फिर से परिभाषित करने के लिए सरकार का आभार जताया।
संस्था के चेयरमैन केके सेठ ने वर्तमान बाजार के परिदृश्य के बारे में चर्चा करते कहा कि विशेष रूप से उद्योगों के लिए कोरोना महामारी ने मुश्किलें बढ़ाईं। लिहाजा अभी और आगे बढ़ने के लिए खास मेहनत की जरूरत है। संस्था के कृषि विभाग प्रमुख गगनीश सिंह खुराना व राजीव जैन समेत अन्य ओहदेदार मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Jiwa4
No comments:
Post a Comment